Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों का जल्द होगा निर्माण
मुंगेर जिले के नौ प्रखंडों में कुल 1365 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. इसमें 196 केंद्र को अपना भवन है और 118 भवन निर्माणाधीन हैं. अन्य भवनों के निर्माण के लिए जमीन की खोज की जा रही है. 168 भवन के लिए सीओ व सीडीपीओ के सहयोग से जमीन का चयन किया गया है. मुंगेर : […]
मुंगेर जिले के नौ प्रखंडों में कुल 1365 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. इसमें 196 केंद्र को अपना भवन है और 118 भवन निर्माणाधीन हैं. अन्य भवनों के निर्माण के लिए जमीन की खोज की जा रही है. 168 भवन के लिए सीओ व सीडीपीओ के सहयोग से जमीन का चयन किया गया है.
मुंगेर : आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए जिल के 168 केंद्रों की सूची तैयार की गयी है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के सहयोग से सरकारी गैरमजरुआ एवं प्रति जमीन का चयन किया गया है. जिसमें कई स्थल सीओ द्वारा सत्यापित किया जा चुका है और कई स्थल अब भी जांच में फंसा है. जिसकी सूची उपविकास आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. जहां से आगे की कार्रवाई की जानी है.
आंगनबाड़ी केंद्र के एक भवन के निर्माण में सात लाख रुपये खर्च किये जाने हैं. इसका निर्माण मनरेगा के तहत होना है.जिसमें केंद्र सरकार का केंद्रांश कुल राशि का 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार का 40 प्रतिशत होगा. जबकि राज्य सरकार द्वारा आइसीडीएस मुंगेर को लगभग 60 लाख रुपये उपलब्ध करा दिया गया है. बताया जाता है कि मनरेगा द्वारा भवन निर्माण के बाद फिनिशिंग के रूप में राज्य सरकार द्वारा दी गयी राशि को खर्च किया जाना है. भवन में तीन रूम बनेगा. जिसमें एक हॉल, एक कीचन एवं एक स्टोर रूम की व्यवस्था रहेगी. यह भवन शौचालय, बिजली, पानी की सुविधा से लैस होगी.
ग्रामसभा से पास होना है भवन : सरकारी योजना को मूर्त रूप देने के लिए ग्रामसभा का भी योगदान महत्वपूर्ण है. आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए ग्रामसभा के माध्यम से स्वीकृति ली जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन को चिह्नित कर भवन निर्माण की कवायद की जा रही है.
इसलिए ग्रामसभा से अनुमोदन के आधार पर स्थल का चयन किया जा रहा है. विदित हो कि मुंगेर जिले में कुल 1365 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. जिसके प्रथम चरण में 168 भवन की सूची उपलब्ध करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement