अतिक्रमण. शुरू हुआ अभियान, शहर में माइकिंग व भवनों की हुई मार्किंग
Advertisement
छह तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम
अतिक्रमण. शुरू हुआ अभियान, शहर में माइकिंग व भवनों की हुई मार्किंग निगम प्रशासन ने शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान पहली दिसंबर से शुरू कर दिया. माइकिंग कराकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि वे खुद 6 दिसंबर तक अतिक्रमण मुक्त कर दें. अन्यथा निगम कार्रवाई करेगा. साथ ही निगम के कर्मी अतिक्रमित […]
निगम प्रशासन ने शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान पहली दिसंबर से शुरू कर दिया. माइकिंग कराकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि वे खुद 6 दिसंबर तक अतिक्रमण मुक्त कर दें. अन्यथा निगम कार्रवाई करेगा. साथ ही निगम के कर्मी अतिक्रमित भवनों पर रेड मार्किंग कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे रहे हैं.
मुंगेर : अतिक्रमण की समस्या से कराह रहे मुंगेर शहर को मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी गयी है. इसके तहत गुरुवार से जहां माइकिंग कराकर लोगों को अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया जा रहा. वहीं चेतावनी भी दी जा रही. साथ ही शहर के मुख्य मार्ग में अतिक्रमित स्थलों पर लाल रंग से मार्किंग करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. यह भी हिदायत दी गयी है कि जिस भी दुकानों के आगे अवैध रूप से स्थायी तौर पर एवं फुटपाथ के रूप में दुकान सजाये जा रहे हैं उसे भी हटाया जाय.
अतिक्रमण स्थल का हुआ मार्किंग : अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गये अवैध कब्जा को मुक्त कराने के लिए लाल रंग से मार्किंग किया जा रहा है. निगम के अमीन प्रशांत प्रियवर के नेतृत्व में अस्पताल रोड, एक नंबर ट्रैफिक, कोतवाली थाना से नीलम चौक, एक नंबर ट्रैफिक से मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक तक लाल रंग से मार्किंग की गयी और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि छह दिसंबर तक यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन सात दिसंबर से दंडात्मक कार्रवाई करते हुए अतिक्रण हटायेगा और जुर्माना भी वसूलेगा. कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी विश्वनाथ यादव, दिनेश यादव एवं रोड जमादार दिलीप कुमार को लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement