18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन लॉजिस्टिक्स पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

मुंगेर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन लॉजिस्टिक्स सिस्टम को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गया़ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान तथा पटना से आये यूएचडीपी के एसपीओ रणपाल सिंह ने कार्याशाला में शामिल विभिन्न प्रखंडों के कोल्ड चेन होल्डरों का मूल्यांकन किया़ […]

मुंगेर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन लॉजिस्टिक्स सिस्टम को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गया़ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान तथा पटना से आये यूएचडीपी के एसपीओ रणपाल सिंह ने कार्याशाला में शामिल विभिन्न प्रखंडों के कोल्ड चेन होल्डरों का मूल्यांकन किया़ एसीएमओ ने कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय राज्य के सभी जिलों में इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क के जरिये एक अभूतपूर्व पहल की है़ जिसका उद्देश्य टीका के भंडार, प्रवाह तथा भंडारण के तापमान के बारे में तात्कालिक सूचना देकर भारत सरकार के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सहयोग देना है़

इसके प्रयोग से टीकाकरण कार्यक्रम में अब काफी सुविधा होगी, साथ ही वैक्सीन की अद्यतन जानकारी विभाग के उपरी अधिकारी तक सहजता से उपलब्ध हो सकेगी़ इस कार्यक्रम के तहत देश में दो वर्ष से छोटे करीब 60 प्रतिशत बच्चों के लिए 10,000 से भी अधिक कोल्ड चेन प्वाइंट्स पर वैक्सीन लॉजिस्टिक्स के बेहतर प्रबंधन में मदद दी जायेगी़ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी कोल्ड चेन कर्मचारियों को ईवीआईएन मोबाइल एप्लीकेशन-युक्त स्मार्टफोन दिये गये हैं. ताकि वैक्सीन इन्वेन्टरी को डिजिटल रूप प्रदान किया जा सके़ प्रत्येक कोल्ड चेन कर्मचारी हर टीकाकरण दिवस के अंत में हर टीके के कुल उपयोग की सूचना मानक रजिस्टरों में नियमित रूप से दर्ज करेंगे़ मौके पर प्रियंका सिंह, वीसीसीएम अमित कुमार, एसएमसी अमित कुमार व डबल्यूएचओ के एसएमओ सरोश जमील मुख्य रूप से उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें