सरेंडर करने से पूर्व दोरागा व अपराधियों के बीच हुई धक्का-मुक्की
Advertisement
छह आरोपितों ने किया न्यायालय में सरेंडर सूरजा हत्याकांड
सरेंडर करने से पूर्व दोरागा व अपराधियों के बीच हुई धक्का-मुक्की मुंगेर : कुख्यात अपराधी सूरजा उर्फ झरकहवा हत्याकांड में पुलिस का शिकंजा कसता देख अपराधियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण करना प्रारंभ कर दिया. मंगलवार को हत्याकांड में शामिल छह अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया. गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ अपराधियों का धक्का-मुक्की भी हुई. […]
मुंगेर : कुख्यात अपराधी सूरजा उर्फ झरकहवा हत्याकांड में पुलिस का शिकंजा कसता देख अपराधियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण करना प्रारंभ कर दिया. मंगलवार को हत्याकांड में शामिल छह अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया. गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ अपराधियों का धक्का-मुक्की भी हुई.
चार अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि सूरजा हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम बनाया गया है. जिसके द्वारा लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की दबिश बढ़ते देख हत्याकांड के आरोपी लालदरवाजा निवासी नीरज कुमार, छोटु कुमार, हीरा यादव, मकससपुर निवासी सुब्बा मंडल, शेरू मंडल एवं बिंदवारा निवासी प्रिंस सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
धक्का-मुक्की
पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सूरजा हत्याकांड के कई आरोपी मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाला है. पुलिस ने कोर्ट में समर्पण करने से पूर्व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट के बाहर जाल बिछाया. पुलिस द्वारा दो अपराधियों को पकड़ा गया. लेकिन अपराधियों ने पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की कर कोर्ट परिसर में घूस आया.
क्या है मामला
विदित हो कि 14 नवंबर को अपराधियों ने शहर के विजय सिनेमा हॉल में कुख्यात अपराधी सूरजा उर्फ झरकहवा को गोलियों से छलनी कर दिया था. साथ ही भागने के क्रम में शहर के मुख्य मार्गों पर फायरिंग भी की. जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. कांड में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए न्यायालय से अनुरोध किया गया है. कुर्की का आदेश मिलते ही फरार अपराधियों के घर सख्ती से कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.
12 अपराधी अब भी पुलिस पकड़ से बाहर
सूरजा हत्याकांड में घोषीटोला निवासी मृतक की मां मीणा देवी के बयान पर कासिम बाजार थाना में 19 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जिसमें लाल दरवाजा निवासी चिंटू साह, हीरा यादव, नीरज यादव, छोटू यादव, मकससपुर निवासी सुब्बा मंडल, शेरू कुमार, गोलू राम, बिट्टू तांती, हेरुदियारा निवासी घोष यादव, सन्नी यादव, बिंदवारा निवासी प्रिंस सिंह, अनिकेत कुमार, घोषी टोला निवासी बैगन उर्फ विक्की यादव, कमल यादव, शंभू यादव,
शादीपुर निवासी राजद नेता गुड्डा शर्मा, दलहट्टा निवासी धरमा यादव, जेल में बंद पवन मंडल एवं सुदर्श यादव शामिल है. पुलिस अनुसंधान में दो अन्य अपराधियों को दोषी पाते हुए कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया. जिसमें सूरजा का शार्गिद मंजित साह एवं हेमंत कुमार शामिल है. विदित हो कि पवन मंडल एवं सुदर्शन यादव पहले से ही जेल में बंद है. जबकि धरमा यादव को पुलिस ने हत्या वाले दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जबकि अप्राथमिकी अभियुक्त हत्या में लाइन की भूमिका निभाने वाले मंजीत साह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि मंगलवार को सुब्बा मंडल, शेरू, प्रिंस, नीरज, छोटू एवं हीरा ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. लेकिन अब भी 12 अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement