बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष व कारोबारी.
Advertisement
336 बोतल शराब जब्त पिता-पुत्र गिरफ्तार
बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष व कारोबारी. मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में सोमवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया. उसके पास से रॉयल स्टेग के 336 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसे मंगलवार को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में सोमवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया. उसके पास से रॉयल स्टेग के 336 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसे मंगलवार को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शंकरपुर गांव में आज भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम पुलिस ने राकेश कुमार के घर पर छापेमारी की. जहां से रॉयल स्टेग के 180 एमएल का 336 बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी.
पुलिस ने राकेश कुमार एवं उसके पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र पूर्ण शराबबंदी के बाद अवैध शराब के कारोबार में भीड़ गया. जो दुसरे राज्य से शराब लाकर मुंगेर में उंचे कीमत पर शराबियों को मुहैया कराने का काम करता था. उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
विदित हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर मोहली गांव से ही पूर्ण शराबबंदी के बाद हजारों लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ था. कुएं से भी शराब की बोतल भारी मात्रा में बरामद की गयी थी. इस मामले में शराब के दबंग कारोबारी किशोर यादव सहित आधे दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज जब पुन: शंकरपुर गांव से शराब की बड़ी खेप धराया है तो लगता है कि पुन: यहां अवैध विदेशी शराब का कारोबार प्रारंभ हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement