निर्देश. रेल एसपी ने की क्राइम मीटिंग
Advertisement
ट्रेनों में चोरी घटना पर अंकुश लगायें
निर्देश. रेल एसपी ने की क्राइम मीटिंग रेल जिला पुलिस मुख्यालय जमालपुर में शनिवार को रेल पलिस अधीक्षक स्वपना मे श्राम ने क्राइम मीटिंग की. इसमें जिले के सभी रेल थानाध्यक्ष, पीपी प्रभारी तथा अन्य वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया. जमालपुर : क्राइम मीटिंग में एसआरपी ने त्योहारों के सीजन में रेल पुलिस के प्रदर्शन […]
रेल जिला पुलिस मुख्यालय जमालपुर में शनिवार को रेल पलिस अधीक्षक स्वपना मे श्राम ने क्राइम मीटिंग की. इसमें जिले के सभी रेल थानाध्यक्ष, पीपी प्रभारी तथा अन्य वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
जमालपुर : क्राइम मीटिंग में एसआरपी ने त्योहारों के सीजन में रेल पुलिस के प्रदर्शन पर संतोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि हमें सुस्त नहीं होना है, बल्कि और भी चौकसी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने में जुट जाना है. जमालपुर रेल क्षेत्र की ट्रेनों में मार्ग रक्षण को और भी सुदृढ़ करने की आवश्यकता है, ताकि रेलयात्रियों की यात्रा सुखद और कुशलतापूर्वक संपन्न हो. नशाखुरानी को लेकर विशेष चौकसी बरतने की नसीहत देते हुए कहा कि रेल मार्ग में चोरी घटना पर भी पूरी तरह से अंकुश लगाया जाये. रेल थानाध्यक्षों को उन्होंने सभी लंबित मामलों के निष्पादन के प्रति चेताया.
रेल पुलिस के अनुसंधान कर्ता अधिकारियों को कहा कि वे पूरी साक्ष्य के साथ आरोप पत्र संबद्ध के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि किसी भी अपराधी को साक्ष्य लाभ नहीं मिल पाये. उन्होंने रेल पुलिस अधीक्षकों तथा निरीक्षकों को भी प्रत्येक सप्ताह अनुसंधान की समीक्षा और निरीक्षण करने के लिए कहा.
नवादा, किऊल तथा झाझा रेल क्षेत्र में प्राप्त होने वाले लावारिश शवों के काफी समय तक प्लेटफॉर्मों पर पड़े रहने के मामले में उन्होंने मुख्या तथा डीआरएम से पत्राचार की भी बात कही. मौके पर किऊल के डीएसपी रजनीश कुमार, मुख्यालय डीएसपी एसके अनुभवी, किऊल के इं. अशोक कुमार, इं श्रीकांत मंडल, इं. अरविंद कुमार, जमालपुर के थानाध्यक्ष कृपासागर मुख्य रूप से उपस्थित थे.
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करती रेल एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement