11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिड़की काट कर घुसे चोर, बैंक से पांच लाख के सामान की चोरी

ग्रामीण बैंक के गौरवडीह शाखा की घटना अज्ञात अपराधियों के खिलाफ टेटियाबंबर थाना में प्राथमिकी दर्ज टेटियाबंबर : बिहार ग्रामीण बैंक शाखा गौरवडीह में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बैंक से कंप्यूटर, सीसी टीवी कैमरा, प्रिंटर सहित लगभग पांच लाख रुपये के सामान की चोरी कर […]

ग्रामीण बैंक के गौरवडीह शाखा की घटना

अज्ञात अपराधियों के खिलाफ टेटियाबंबर थाना में प्राथमिकी दर्ज
टेटियाबंबर : बिहार ग्रामीण बैंक शाखा गौरवडीह में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बैंक से कंप्यूटर, सीसी टीवी कैमरा, प्रिंटर सहित लगभग पांच लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत रिकाॅर्ड न हो सके, इसके लिए चोर कैमरे को उखाड़ कर अपने साथ ले गये. इस मामले में शाखा प्रबंधक कुमार कुणाल ने टेटियाबंबर थाना में अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बुधवार की रात चोर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा गौरवडीह के दक्षिणी भाग की खिड़की काट कर बैंक के अंदर घुसे. अपराधियों ने बैंक में प्रवेश करते ही अंदर में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट कर उसे डिस्कनेक्ट कर
खिड़की काट कर…
दिया और कैमरा को भी उखाड़ लिया. इस कारण चोरों की कोई गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो पायी. चोर बैंक के तिजौरी रूम गेट का ताला तोड़ कर कैश रूम में प्रवेश कर गये और कैश सेफ को तोड़ने का प्रयास किया.
लेकिन इसे तोड़ नहीं पाये. तिजौरी रूम के आलमीरा, ट्रंक का ताला तोड़ कर ऋण दस्तावेज व अन्य फाइल की चोरी कर ली. चोरों ने बैंक में लगे 5 मॉनीटर, 1 सीपीयू, 1 सीसीटीवी कैमरा, मॉडम व डी लिंक का पूरा सेट, 1 प्रिंटर, 1 टेबुल पंखा सहित लगभग 5 लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली. चोरों ने बैंक में लगे केबल को काट कर पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें