29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामलों में नहीं हो रही अपराधियों की गिरफ्तारी

मुंगेर : जदयू नेता सहित तीन लोगों से रंगदारी मांगने के मामले में मुंगेर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जबकि अधिकांश मामलों में पुलिस को पीड़ित पक्षों द्वारा अपराधियों के नाम भी बताये गये हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से एक ओर जहां पीड़ित लोग परेशान हैं या दहशत में हैं. […]

मुंगेर : जदयू नेता सहित तीन लोगों से रंगदारी मांगने के मामले में मुंगेर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जबकि अधिकांश मामलों में पुलिस को पीड़ित पक्षों द्वारा अपराधियों के नाम भी बताये गये हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से एक ओर जहां पीड़ित लोग परेशान हैं या दहशत में हैं. जिले में लगातार रंगदारी मांगने का सिलसिला चल रहा. कहीं शिक्षक से तो कहीं व्यवसायी से रंगदारी मांगी जा रही. हाल यह है कि अब जदयू नेता भी अपराधियों के टारगेट पर है.

16 अक्तूबर 2016 : बरियारपुर तीनबटिया चौक निवासी जदयू नेता सह फल के कारोबारी पप्पू खां से अपराधियों ने फोन कर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया. पीड़ित ने बताया कि उसको टारजन नामक व्यक्ति ने फोन किया. टारजन कुख्यात अपराधी जुगवा मंडल गिरोह का सदस्य है. जिस पर कई मामले दर्ज है. पुलिस का मानना है कि टारजन बरियारपुर छोड़ कर लंबे समय से फरार चल रहा है. इधर जदयू नेता ने एसपी से मिल कर जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है.
18 अक्तूबर 2016 : शामपुर थाना क्षेत्र के धपरी गांव निवासी बिट्टू सिंह से अपराधियों ने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. उसने शामपुर थाना में गोबड्डा गांव के चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया. किंतु अबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. विदित हो कि बिट्टू सिंह दिवाकर सिंह का पुत्र है. जिसकी हत्या पूर्व में धपड़ी हाट में ही माओवादियों ने कर दी थी. उसके बाद से दिवाकर सिंह का पेट्रोल पंप भी बंद है.
14 अक्तूबर 2016 : टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय छाता के शिक्षक कुमार शिवांग से अपराधियों ने नक्सलियों के नाम पर फोन कर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. लेकिन पुलिस इस मामले में यह भी पता नहीं लगा सकी है कि आखिर शिक्षक से अपराधियों ने रंगदारी मांगी है या नक्सलियों ने. खैर जो भी हो. इन तीन मामलों में जिस तरह से पुलिस सुस्ती बरत रही है. वह किसी बड़ी घटना का कहीं गवाह न बन जाये.
कहते हैं एसपी : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मामलों को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही मामलों का उद‍्भेदन के साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें