30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को चकमा दे हथियार तस्कर फरार

गोश्त के बीच हथियार को लेकर निकल गया तस्कर मुंगेर : एक ओर जहां अर्धनिर्मित हथियार फिनिशिंग के लिए बड़े पैमाने पर मुंगेर पहुंच रहा है. वहीं दूसरी ओर फिनिशिंग के बाद नये-नये हथकंडे अपनाकर हथियारों को बरदह गांव से तस्करी कर निर्धारित स्थान पहुंचाने का सिलसिला जारी है. रविवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने […]

गोश्त के बीच हथियार को लेकर निकल गया तस्कर

मुंगेर : एक ओर जहां अर्धनिर्मित हथियार फिनिशिंग के लिए बड़े पैमाने पर मुंगेर पहुंच रहा है. वहीं दूसरी ओर फिनिशिंग के बाद नये-नये हथकंडे अपनाकर हथियारों को बरदह गांव से तस्करी कर निर्धारित स्थान पहुंचाने का सिलसिला जारी है. रविवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी की सूचना पर हाई स्कूल सीताकुंड के समीप जाल तो बिछाया. लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर हथियार के साथ फरार होने में कामयाब रहा.
मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों का खेप लेकर एक मोटर साइकिल सवार डिलिवरी के लिए जा रहा है. पुलिस की टीम हाई स्कूल सीताकुंड के समीप वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया. जिस रंग की मोटर साइकिल व बरदह गांव के युवक की पहचान बतायी गयी, पुलिस ने उसे रोका भी और उसकी तलाशी ली.
लेकिन पिस्टल बरामद नहीं हुई. पुलिस जब मोटर साइकिल सवार से लटके थैले में क्या है पूछा तो उसने बताया कि इसमें गोश्त है. फिर क्या था एक भी पुलिस वाले ने थैले की तलाशी नहीं ली और युवक को छोड़ दिया. पुलिस युवक के जाने के साथ ही चली गयी. बाद में पुलिस को अपने इनफॉर्मर से सूचना मिली कि उस गोश्त के बीच ही पिस्टल को छिपा कर ले जाया जा रहा था. तस्कर अपने गोश्त फार्मूले में कामयाब रहा और पुलिस को सटीक जानकारी मिलने के बाद भी कामयाबी नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें