खड़गपुर : अबकी दीपावली में कुम्हारों के अच्छे दिन आने की उम्मीद है. इन्हीं उम्मीदों पर कुम्हारों के बस्ती में रात-दिन चाक का पहिया रफ्तार पकड़े हुए है और गंगा मिट्टी से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूरब आजीमगंज के राम प्रवेश पंडित, संतटोला के गोपाल पंडित, उत्तर बाजार के शशि पंडित, महादेवपुर के हीरा लाल पंडित दीपावली को लेकर काफी उत्साहित हैं.
उन्होंने बताया कि इस बार परम्परागत मिट्टी के दीपक से ही दीवाली मनाई जाएगी और चीना मिट्टी की मूर्ति की जगह गंगा मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश की ही पूजा होगी. फलस्वरूप मिट्टी के दीपक और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की मांग बढेगी. उन्होंने बताया कि जिस तरह से भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद चीन पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष साथ दे रहा है, उसका असर चाईनीज बाजार में भी पड़ने लगा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों व सोशल मीडिया में लगातार चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार हो रहा है और चाइनीज बिजली के झालरों की जगह मिट्टी के दीये दीपावली में जलाने का अनुरोध किया जा रहा है.उम्मीद है कि दीपावली में कुम्हारों के अच्छे दिन आने वाले है.