18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चरणों में शहर होगा अतिक्रमणमुक्त

निर्णय. बैठक में चेंबर, फुटपाथी दुकानदार व राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों ने दी सहमति मुंगेर शहर की सड़कों से दो चरणों में अतिक्रमण हटाया जायेगा. इस मुद्दे पर चेंबर ऑफ कामर्स व फुटपाथी दुकानदारों ने भी अपनी सहमति दे दी है. मुंगेर : अतिक्रमणकारियों के चपेट में बदसूरत हो चुके मुंगेर शहर को सुंदर बनाने […]

निर्णय. बैठक में चेंबर, फुटपाथी दुकानदार व राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों ने दी सहमति

मुंगेर शहर की सड़कों से दो चरणों में अतिक्रमण हटाया जायेगा. इस मुद्दे पर चेंबर ऑफ कामर्स व फुटपाथी दुकानदारों ने भी अपनी सहमति दे दी है.
मुंगेर : अतिक्रमणकारियों के चपेट में बदसूरत हो चुके मुंगेर शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम ने अतिक्रमण को हटाने की कवायद तेज कर दी है़ शनिवार को निगम सभागार में नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दो चरणों में शहर से अतिक्रमण को हटाया जायेगा़ इसके साथ ही अतिक्रमण फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी़ पहले चरण में एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय, सदर अस्पताल रोड, भगत सिंह चौक तथा कोतवाली थाना से शास्त्री चौक तक फैले अतिक्रमण को हटाया जायेगा़ दूसरे चरण में कौड़ा मैदान, जुबलीबेल से गोला रोड तथा कस्तूरबा वाटर्स से अंबे चौक तक अतिक्रमण हटेगा.
बाजार समिति में शिफ्ट होंगे थोक विक्रेता: अतिक्रमण हटाने के बाद भी सब्जी व फल के थोक विक्रेताओं को जगह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. सब्जी व फल के थोक विक्रेताओं को सफियाबाद स्थित बाजार समिति में शिफ्ट किया जायेगा, पर बैठक के दौरान इस मुद्दे पर पूर्ण सहमति नहीं बन पायी़ सब्जी व फल के थोक विक्रेता पहले बाजार समिति जाकर निरीक्षण करेंगे़ तब इस मुद्दे पर सहमति बन सकती है़
ठेले वालों के लिए निर्धारित होगी गली:
ठेले पर फल व सब्जी बेचने वालों लिए शहर की गलियां निर्धारित कर दी जायेगी़ इसके बाद वे शहर के मुख्य मार्गों पर नहीं मंडरायेंगे़ मुख्य मार्गों पर फल व सब्जी बेचते पकड़े जाने पर अर्थ दंड व कार्रवाई होगी, साथ ही फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले को भी वेंडिंग जोन में स्थान मिलेगा. बैठक में सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एएसपी ललित मोहन शर्मा, उपमहापौर बेबी चंकी, चेंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया, चेंबर सचिव संतोष अग्रवाल, बटेश्वर सिंह, राघवेंद्र भारती सहित फुटपाथी दुकानदार व सब्जी व फलों के थोक विक्रेताओं के प्रतिनिधि मौजूद थे़
सड़क पर बालू-गिट्टी गिराया, तो कार्रवाई
शहर की सड़कों पर अवैध रूप से गिट्टी- बालू गिराने वालों की अब खैर नहीं होगी़ बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सड़क पर गिट्टी- बालू गिराने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये, ताकि शहर में आवागमन को लेकर कोई असुविधा नहीं हो़ इस पर नगर आयुक्त ने बताया कि पूर्व से तीन लोगों को चिह्नित भी किया जा चुका है, जो सड़क पर गिट्टी बालू गिरा कर प्राय: अतिक्रमण फैलाये रहते हैं. ऐसे लोगों को जल्द ही नोटिश भेजा जायेगा़
तीन लोगों को किया गया है चिह्नित, जल्द भेजा जायेगा नोटिस
बदसूरत हो गया है शहर
पिछले कई वर्षों से शहर में फैले अतिक्रमण ने शहर की सूरत ही बिगाड़ कर रख दी है़ मालूम हो कि 1934 के भूकंप के बाद शहर की बनावट बेहद खूबसूरत रखी गयी थी. सड़कों को चौड़ा किया गया, किंतु लगातार अतिक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण वर्तमान समय में शहर की खूबसूरती विलीन हो चुकी है़ इसे लौटाने के लिए अब न सिर्फ जिला प्रशासन व नगर निगम बल्कि चेंबर, विक्रेता व सर्वदलीय प्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें