Advertisement
परदेशी ला रहे डेंगू और चिकनगुनिया
मुंगेर में डेंगू के तीन व चिकनगुनिया के एक मरीज पाये गये हैं. मुंगेर सदर, तारापुर व जमालपुर प्रखंड में डेंगू के एक-एक रोगी मिलने से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गयी है. लेकिन सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए अब तक अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है़ दुर्गापूजा के दौरान […]
मुंगेर में डेंगू के तीन व चिकनगुनिया के एक मरीज पाये गये हैं. मुंगेर सदर, तारापुर व जमालपुर प्रखंड में डेंगू के एक-एक रोगी मिलने से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गयी है. लेकिन सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए अब तक अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है़ दुर्गापूजा के दौरान ही प्रभात खबर ने परदेशी के साथ डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारी के जिले में प्रवेश होने की संभावना जतायी थी़, जो सच साबित हुई़
मुंगेर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू व चिकनगुनिया के चार मरीज पाये जा चुके हैं. जिसमें सदर प्रखंड के नयाटोला भगतचौकी निवासी सुरेंद्र पासवान का 28 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, मोहनपुर तारापुर निवासी सुनील कुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सुमन राज एक गौरीपुर सफियाबाद निवासी विजय कुमार मिश्रा का 24 वर्षीय पुत्र श्रीस कुमार डेंगू से पीड़ित पाये गये.
ये तीनों युवक दुर्गापूजा मनाने के लिए पटना से अपने घर आये हुए थे़ वहीं हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर ओपी क्षेत्र स्थित भदौरा गांव निवासी राम राज सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अरुण सिंह दिल्ली से चिकनगुनिया का सौगात लाये हैं. वह जांच के दौरान चिकनगुनिया से ग्रसित पाया गया़
विशेष वार्ड की नहीं हो पायी है व्यवस्था: जिले में लगातार एक के बाद एक डेंगू व चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियों के मरीज पाये जा रहे हैं. बावजूद सदर अस्पताल में डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों के लिए अब तक अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है़ संक्रामक मरीजों को सामान्य मरीजों के साथ ही पुरुष मेडिकल वार्ड में रखा जा रहा है़
गुरुवार को जैसे ही नयाटोला भगतचौकी निवासी डेंगू के मरीज नीतीश कुमार सदर अस्पताल पहुंचा तो उसे इलाज के लिए पुरुष मेडिकल वार्ड में भरती कर दिया गया़ मरीज के पिता सुरेंद्र पासवान ने जब ड्यूटी पर तैनात नर्स से मरीज के लिए मच्छरदानी की मांग की तो उसे नर्स ने यह कहते हुए साफ इनकार कर दिया अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब तक मच्छरदानी उपलब्ध नहीं कराया गया है़ वहीं महिला विभाग में बनाये गये डेंगू वार्ड में ताले लटकते नजर आये़ जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि अस्पताल प्रबंधन डेंगू व चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है़
संक्रमण से बचने के लिए बरतें सावधानी
सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के रंजन ने बताया कि संभावित चिकनगुनिया व डेंगू की बीमारी के संक्रमण से बचा जा सकता है़ इसके लिए परदेश से वापस घर लौटने वाले व्यक्ति को यदि बुखार व शारीरिक कमजोरी जैसे कोई लक्ष्ण दिखाई दे तो उन्हें अविलंब नजदीकी चिकित्सक के पास ले जायें.
जहां जांचोपरांत यह पता लगाया जा सके कि उन्हें उक्त बीमारियां तो नहीं है़ बताया जाता है कि चिकनगुनिया तथा डेंगू मच्छरों के संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है़ इस बीमारी से बचने के लिए शरीर को पूरा ढ़कने वाले कपड़े पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा अपने आस- पड़ोस में साफ- सफाई बरकरार रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement