पुलिस ने नशे में धुत एक रेलकर्मी को किया गिरफ्तार
Advertisement
बेनीगीर दुर्गास्थान के समीप फायरिंग
पुलिस ने नशे में धुत एक रेलकर्मी को किया गिरफ्तार मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेनीगीर दुर्गास्थान के समीप विजयादशमी की रात झंडी-मुंडी खेल के दौरान दो गुटों में झंझट हो गया और मारपीट के बाद हो-हंगामा होने लगा. इसी बीच किसी युवक ने फायरिंग कर दी. फलत: वहां भगदड़ मच गया. मौके पर […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेनीगीर दुर्गास्थान के समीप विजयादशमी की रात झंडी-मुंडी खेल के दौरान दो गुटों में झंझट हो गया और मारपीट के बाद हो-हंगामा होने लगा. इसी बीच किसी युवक ने फायरिंग कर दी. फलत: वहां भगदड़ मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस आपराधिक तत्वों को तो नहीं पकड़ पायी. किंतु नशे में धुत एक युवक पकड़ाया जो रेलवे में टीइटी है. प्राप्त समाचार के अनुसार बेनीगीर दुर्गा स्थान के समीप झंडी-मुंडी खेल के दौरान बाजी लगाया जा रहा था. इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति आया और वहां पर हंगामा प्रारंभ कर दिया. हंगामे के दौरान ही किसी युवक ने फायरिंग कर दी.
फलत: वहां भगदड़ मच गया. लोग वहां से घरों की ओर प्रस्थान करने लगे. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने नशे में एक व्यक्ति को पकड़ा. जिसका नाम अमित कुमार बताया जाता है जो झाझा में टीइटी है. वह नंदलालपुर अपने ससुराल आया था. पुलिस ने अमित को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा और वहां उसका मेडिकल जांच किया गया. जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इधर इस मामले में गोलीबारी से इनकार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement