जमालपुर : बुधवार की संध्या श्री मारवाड़ी धर्मशाला दुर्गास्थान में उस समय एक बड़ा हादसा भगवती कृपा से टल गया, जब वहां स्थापित माता की प्रतिमा में आग लग गयी. पूजा समिति के कार्यकर्ताओं की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका व जनधन की हानि को बचाया जा सका. प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को पूजा समिति के कार्यकर्ता विसर्जन शाभा यात्रा को लेकर तैयारी में लगे हुए थे. इस बीच कुछ किशोर उम्र के श्रद्धालु वहां पूजा करने गये हुए थे.
संभवत: उन श्रद्धालुओं द्वारा जलाई गयी अगरबत्तियों ने वहां स्थापित माता की प्रतिमा की साड़ी में आग पकड़ लिया. आग जलते देख कर कार्यकर्ता प्रतिमा की ओर दौड़ पड़े. बताया गया कि दो से तीन मिनट के भीतर ही आग को बुझा दिया गया. इस संबंघ में मारवाड़ी धर्मशाला के दामोदर शर्मा ने बताया कि आग के कारण प्रतिमा की साड़ी को आंशिक क्षति पहुंची है.