दुर्गापूजा मेला व विसर्जन शोभायात्रा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है.
Advertisement
सुरक्षा के कड़े प्रबंध दुर्गापूजा. सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी
दुर्गापूजा मेला व विसर्जन शोभायात्रा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है. मुंगेर : डीएम उदय कुमार सिंह व एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में पुलिस दुर्गा पूजा की पूरी व्यवस्था को नियंत्रित कर रही है. इस दौरान उपद्रवियों तत्वों पर नजर रखने […]
मुंगेर : डीएम उदय कुमार सिंह व एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में पुलिस दुर्गा पूजा की पूरी व्यवस्था को नियंत्रित कर रही है. इस दौरान उपद्रवियों तत्वों पर नजर रखने के लिए जहां शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात हैं.
मुंगेर में अन्य शहरों की तरह यहां सड़क किनारे या किसी मैदान में पूजा पंडाल बनाकर दुर्गा प्रतिमा बनाये जाने की परंपरा नहीं रही है. फलत: जिन स्थानों पर देवी दुर्गा प्रतिवर्ष स्थापित होती है वहां यूं तो पिंडी की पूजा साल भर होती है. मुंगेर जिले में कुल 186 स्थानों पर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
जिसमें मुंगेर शहरी क्षेत्र में कुल 44 प्रतिमाएं स्थापित है. जहां सभी स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. साथ ही अधिकांश पूजा समितियों द्वारा भव्य व आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा-पंडालों में भी सीसी कैमरे लगाये गये हैं.
साथ ही प्रशासनिक स्तर पर शहर के मुख्य चौक चौराहों व भीड़-भाड़ वाले इलाके में सीसी कैमरे लगाये गये हैं.
विसर्जन में उमड़ता है सैलाब : दुर्गापूजा का विसर्जन शोभायात्रा मुंगेर में प्रसिद्ध रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. मुंगेर में यह सदियों से परंपरा रही है कि मुंगेर शहर, मुफस्सिल एवं जमालपुर क्षेत्र की सभी दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन के लिए मुंगेर लायी जाती है. शहर के गांधी चौक से अपने क्रम के अनुसार मां की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए आगे बढ़ती है जो राजीव गांधी चौक, एक नंबर ट्रैफिक होते हुए बड़ा महावीर स्थान पहुंचती है. जहां मां दुर्गा की आरती उतारी जाती है और उसके बाद प्रतिमा साझी घाट के लिए रवाना होती है. विसर्जन शोभा यात्रा को देखने के लिए इन मार्गों में लोगों का तांता लगा रहता है.
कहते हैं एसपी : एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुजा से लेकर विसर्जन के दौरान सुरक्षा में जिला बल, बीएमपी, गृह रक्षावाहिनी एवं पीटीसी के 1500 जवान लगाये गये है. जबकि 105 स्थानों को चिह्नत कर दंडाधिकारी के नेतृत्व में जवान प्रतिनियुक्त किये गये है. रावण वध के दौरान 200 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में पूरी तरह से लैस क्यूआरटी टीम 24 धंटे बने रहेंगे. जो किसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेंगे.
मेले में 24 घंटे तैनात रहेंगे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी : दुर्गापूजा मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारी की है. इसके तहत जहां मेला नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस के साथ चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ तैनात किये गये हैं. वहीं सदर अस्पताल के आपातकालीन सेवा को भी पूरी तरह दुरुस्त किया गया है. ताकि किसी भी आपात स्थिति में जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके. सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने बताया कि शहर के एक नंबर ट्रैफिक तथा भगत सिंह चौक स्थित बनाये गये कंट्रोल रूम में 24 घंटे 8- 8 घंटे की शिफ्ट में चिकित्सक व पारामेडिकल को प्रतिनियुक्त किया गया है़
चिकित्सा शिविर में आवश्यक दवाओं के साथ-साथ एक-एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था दी गयी है़ जिससे जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजो व घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके़ उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू रहेगी़ मेले को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी वार्ड में आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा दी गयी है़
साथ ही एक एंबुलेंस हमेशा इमरजेंसी वार्ड के समीप लगी रहेगी़ ताकि आपात स्थिति में गंभीर मरीजों व घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर व पटना भेजा जा सके़ उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी को भी मुस्तैदी के साथ चिकित्सा व्यवस्था का ध्यान रखने का निर्देश दिया है़
जिला नियंत्रण कक्ष के िलए दो नंबर जारी
दुर्गा पूजा को लेकर सूचना संग्रह के लिए दो टेलीफोन नंबर जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी आवास के टेलीफोन नंबर 06344-222403 एवं जिलाधिकारी के गोपनीय शाखा 06344- 222401 पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकते है. जिस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
महत्वपूर्ण नंबर
डीएम 9473191391
एसपी 9431800006
एसडीपीओ सदर 9431800027
एसडीओ सदर 9473191393
एसडीपीओ खड़गपुर 9431800026
एसडीपीओ तारापुर 9431800025
कोतवाली 9431822645
मुफस्सिल 9431822646
कासिम बाजार 9431822650
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement