सीसीटीवी कैमरे का उदघाटन करते मंत्री शैलेश कुमार.
Advertisement
अब सीसीटीवी कैमरे की जद में बरियारपुर बाजार
सीसीटीवी कैमरे का उदघाटन करते मंत्री शैलेश कुमार. बरियारपुर : बरियारपुर तीन बटिया चौक से लेकर स्टेशन मार्ग व एनएच 80 का बाजार क्षेत्र अब कैमरे की जद में है. बाजार की हर गतिविधि सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से कैद हो रही. शनिवार को महासप्तमी के मौके पर राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश […]
बरियारपुर : बरियारपुर तीन बटिया चौक से लेकर स्टेशन मार्ग व एनएच 80 का बाजार क्षेत्र अब कैमरे की जद में है. बाजार की हर गतिविधि सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से कैद हो रही. शनिवार को महासप्तमी के मौके पर राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती एवं हरिओम होमियो कल्याणपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नीतीश चंद्र दूबे ने थाना परिसर में फीता काट कर सीसी टीवी कैमरे का उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि हरिओम होमियो द्वारा लगाये गये इस सीसी कैमरे से शहर के गतिविधि की जानकारी थाने में बैठे पुलिस अधिकारियों को हो पायेगी. बहुत दिनों से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी.
डॉ नीतीश चंद्र दूबे के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बरियारपुरवासियों के लिए यह दुर्गापूजा का एक बेहतर उपहार है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि इससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी और अपराधियों के गतिविधियों की ससमय जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी. मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश सिंह, पूर्व मुखिया अशोक मंडल, थानाध्यक्ष अभिनव दूबे मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement