18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

जमालपुर/बरियारपुर : प्रदेश सरकार द्वारा सख्ती से शराब बंदी कोनून को पिछले 2 अक्तूबर को लागू किये जाने के बावजूद विभिन्न ट्रेनों से अवैध विदेशी शराब लाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में मंगलवार की देर रात्रि रेल थाना जमालपुर पुलिस द्वारा लगभग 15 लीटर विदेशी शराब के साथ […]

जमालपुर/बरियारपुर : प्रदेश सरकार द्वारा सख्ती से शराब बंदी कोनून को पिछले 2 अक्तूबर को लागू किये जाने के बावजूद विभिन्न ट्रेनों से अवैध विदेशी शराब लाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में मंगलवार की देर रात्रि रेल थाना जमालपुर पुलिस द्वारा लगभग 15 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति दुर्दांत अपराधी है. प्राप्त समाचार में बताया गया है कि रेल एसपी स्वपना मेश्राम के निर्देश पर रेल पुलिस द्वारा शराबबंदी कानून को लेकर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में साहबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से विक्रम पासवान को गिरफ्तार किया गया. वह जमालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी प्रताप पासवान का पुत्र है तथा उसके कब्जे से 750 एमएल के इम्पीरियल ब्लू ह्विस्की के 08 बोतल तथा रॉयल स्टैग के 180 एमएल के कुल 48 बोतल एक बैग से बरामद किये गये. इस संबंध में रेल थाना में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया गया कि विक्रम के विरुद्ध पूर्व में भी रेल थाना के साथ् अन्य थानों में मामले लंबित हैं.
वहीं बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव से पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अभिनव दूबे ने बताया कि गुप्त सूचना पर ब्रह्मस्थान निवासी भूदेश मंडल को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें