घास लेकर लौट रही थी तीनों सहेली
Advertisement
तीन किशोरियों की तालाब में डूबने से मौत
घास लेकर लौट रही थी तीनों सहेली तालाब के समीप लगी लोगों की भीड़. गोगरी : खंड क्षेत्र के फतेहपुर ढाला जीएन बांध के दक्षिण शिशवा बहियार में मोती चिमनी भट्ठा के समीप तालाब में रविवार की संध्या घास लेकर लौट रही तीन सहेली स्नान के दौरान डूब गयी. स्थानीय लोगों की मदद से एक […]
तालाब के समीप लगी लोगों की भीड़.
गोगरी : खंड क्षेत्र के फतेहपुर ढाला जीएन बांध के दक्षिण शिशवा बहियार में मोती चिमनी भट्ठा के समीप तालाब में रविवार की संध्या घास लेकर लौट रही तीन सहेली स्नान के दौरान डूब गयी. स्थानीय लोगों की मदद से एक शव को बाहर निकाला गया, जबकि दो शव की तलाश जारी है. डूबने वालों में गोगरी नगर पंचायत वार्ड नंबर 18 के छिटाकी मंडल की पुत्री बिपो कुमारी (13), इनरदेव मंडल की पुत्री रूपम कुमारी (12) और विलास सहनी की पुत्री फुदकी कुमारी (13) शामिल हैं. हालांकि जब तक बिपो कुमारी को बाहर निकाला गया तब तक में उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं रूपम और फुदकी दोनों बच्ची की खोज जारी है.
चीत्कार से गूंज उठा तालाब का किनारा : डूबने की घटना की की जानकारी जैसे ही परिजनों के कानों तक पहुंचा की गोगरी वार्ड नंबर 18 से लेकर स्थानीय लोगों का घटनास्थल पर जाने का तांता लगा रहा और परिजनों के चीत्कार से घटनास्थल पर
स्नान करने गयी…
पूरा गनमीन हो गया. हर आने जाने वाले की मुंह से एक ही शब्द निकल रहा था की “तीनों सक्खी एके साथ डूबी गेले” आबे तीनों के माय बाप के की हाल होते.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी : घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, सीओ चंदन कुमार, एएसआइ रमेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और घटना की जानकारी ली. वहीं एसडीओ ने सीओ को एसडीआरएफ की टीम को फौरन बुलाने का निर्देश दिया और दोनों गायब बच्ची के शव को ढूंढ़ने का निर्देश दिया.
वहीं डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को शव बरामदगी होने तक घटनास्थल पर कैंप करने का निर्देश दिया. वहीं सीओ चंदन कुमार व थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बच्ची की शव की तलाश की जा रही है. अंधेरा हो जाने के कारण तलाश नहीं की जा सकी.
एक का शव बरामद दो की तलाश जारी
नहाने के दौरान घटी घटना
एसडीओ व थानाध्यक्ष कर रहे हैं कैंप, घटना शिशवा बहियार की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement