मुंगेर : मुंगेर जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान रविवार को प्रारंभ हुआ. शहर के गंगानगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-4 पर एडीएम डॉ ईश्वरचंद्र शर्मा ने एक नवजात को पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर इसका शुभारंभ किया़ मौके पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ शशिनाथ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान, डीपीएम मो. नसीम एवं एसएमओ डॉ सरोस जमील ने भी नवजात को पोलियो की खुराक पिलायी़
Advertisement
2.25 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य
मुंगेर : मुंगेर जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान रविवार को प्रारंभ हुआ. शहर के गंगानगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-4 पर एडीएम डॉ ईश्वरचंद्र शर्मा ने एक नवजात को पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर इसका शुभारंभ किया़ मौके पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ शशिनाथ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान, डीपीएम […]
एडीएम ने कहा कि अब हमारे देश में पोलियो के मरीज नहीं पाये जा रहे हैं. जिसका मुख्य कारण है कि देश भर में एक साथ अभियान चला कर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को लगातार पोलियो की खुराक पिलायी जा रही है़ हालांकि हमारे पड़ोसी देश में अब भी पोलियो के मरीज पाये जा रहे. जिससे सावधानी बरतने के लिए अभी कुछ समय तक हमें इस अभियान को लगातार जारी रखना होगा़ ताकि पड़ोसी देश से पोलियो का वायरस हमारे देश में प्रवेश न कर सके़ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि इस बार लगभग 2 लाख 25 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है़
जिसके लिए 1200 कर्मी को लगाया गया है़ इसमें आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, एएनएम, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तथा वोलेंटियरों को लगाया गया है़ जो हर अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंट भट्ठा, सार्वजनिक स्थान तथा घर- घर जा कर शुन्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे़ यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 29 सितंबर तक लगातार चलेगा़ मौके पर एसएमसी अमीत कुमार, बीएमसी राजेन्द्र कुमार गुप्ता, आइसीडीएस अल्का सिन्हा, सेविका खुशबू कुमारी, एएनएम राधा कुमारी, पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement