जिम्मेदारी के साथ स्वास्थ्य विभाग करें अपना कार्य : मंत्री पंपिंग सेट के माध्यम से गांव व मुहल्लों से निकाला जायेगा बाढ़ का फंसा पानी फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : अधिकारियों से बात करते मंत्री द्वय प्रतिनिधि4 मुंगेर ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार एवं पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने शुक्रवार को विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांव एवं राहत शिविरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत मुंगेर परिसदन में बाढ़ आपदा में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती एवं एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री द्वय ने कहा कि बाढ़ का पानी लौटने के बाद सबसे अधिक जबावदेही स्वास्थ्य विभाग की बढ़ जाती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य को पूरा करना होगा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर चूना, गैमेक्सिन एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाय. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी पीएचसी में पैकेट बनाकर छिड़काव के लिए सामग्री भेज दी गयी है. जिसे कमिटी बना कर वितरण किया जायेगा. जिसमें वार्ड सदस्य, हारा हुआ वार्ड सदस्य व अन्य रहेंगे. थाना प्रभारी भी उसकी निगरानी करेंगे. मंत्री ने कहा कि बाढ़ के पानी के कारण चापाकल या तो खराब हो गया है अथवा उसका पानी भी दूषित हो गया है. इसलिए वैसे जगहों पर हैलोजेन टैबलेट का वितरण किया जाय. जो आंकड़ा वितरण का है वह काफी खराब है. मंत्री ने कहा कि ऐसे कई गांव, मुहल्ले व विद्यालय है जहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाढ़ का पानी फंस गया है. उस पानी को पंपिंग सेट के सहारे निकाला जाय. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ के कारण जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप थी उसे युद्ध स्तर पर दुरुस्त करते हुए आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाय. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि फसल क्षति का पंचायत स्तर पर पंजी संधारित की जा रही है. एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अब तक 25731 हजार आवेदन प्राप्त हुआ है. 31 अगस्त तक ही तिथि निर्धारित थी. डीएम ने बताया कि 30 अगस्त के पहले ही उनके द्वारा सहकारिता विभाग को पत्र भेज कर यह जानकारी दिया गया था कि मुंगेर भीषण बाढ़ की चपेट में है. जिसके कारण कागजी कार्रवाई करने में किसान परेशान है. इसलिए मुंगेर में फसल बीमा का समय-सीमा बढ़ाया जाय. मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में उपरी स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. मंत्री शैलेश कुमार ने क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची बनाने का आदेश दिया.
BREAKING NEWS
जम्मिेदारी के साथ स्वास्थ्य विभाग करें अपना कार्य : मंत्री
जिम्मेदारी के साथ स्वास्थ्य विभाग करें अपना कार्य : मंत्री पंपिंग सेट के माध्यम से गांव व मुहल्लों से निकाला जायेगा बाढ़ का फंसा पानी फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : अधिकारियों से बात करते मंत्री द्वय प्रतिनिधि4 मुंगेर ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार एवं पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने शुक्रवार को विभिन्न बाढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement