जमालपुर : ऑल इंडिया एससी एंड एसटी रेलवे इम्प्लॉयज एसोसिएशन कारखाना शाखा जमालपुर के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक शुक्रवार को एसोसिएशन के गेट संख्या छह स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष टूड़ा मुर्मू ने की. बैठक में आगामी 9 सितंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम कोलकाता में संपन्न होने वाले केंद्रीय कार्यकारिणी का सम्मेलन तथा एजीएम के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी.
जोनल उपाध्यक्ष सह शाखा सचिव चांदसी पासवान ने बताया कि इस आयोजन में रेलमंत्री सुरेश प्रभु, सामाजिक न्यायमंत्री टीसी गहलौत, वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अटावल, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा तथा संगठन के सभी सीनियर पदाधिकारी शामिल होंगे. वरीय उपाध्यक्ष शिवलाल रजक ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से एससीएसटी के रिक्त पड़े पदों पर भरती, 7 वें वेतन आयोग के विसंगतियों को दूर करने, पदोन्नति में आरक्षण बरकरार रखने तथा एक्ट अप्रेंटिश के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने संबंधी मांगों को आगत अतिथियों के सामने पुरजोर रूप से उठाया जायेगा.
कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार दास ने बताया कि आगामी 08 सितंबर को गया-हावड़ा एक्सप्रेस में इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए अलग से चार स्पेशल वोगी लगाये जायेंगे जिसमें सवार हो कर जमालपुर से लगभग पांच सौ एससीएसटी रेलकर्मी शामिल होने जायेंगे. मौके पर जयप्रकाश पासवान, संजय कुमार, उत्तम कुमार, स्टीफेन मरांडी तथा जगलाल मुरमू उपस्थित थे.