सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला निगरानी सह अनुश्रवण समिति
Advertisement
सांसद कोष से मुंगेर को मिलेगा दो एंबुलेंस
सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक जिले में महिला चिकित्सकों की कमी महिला मरीजों को हो रही परेशानी ग्रामीण क्षेत्र में अब ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से किया जायेगा शौचालय का निर्माण मुंगेर : सांसद कोष से स्वास्थ्य विभाग को दो नया एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा. यह जानकारी […]
की बैठक
जिले में महिला चिकित्सकों की कमी
महिला मरीजों को हो
रही परेशानी
ग्रामीण क्षेत्र में अब ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से किया जायेगा शौचालय
का निर्माण
मुंगेर : सांसद कोष से स्वास्थ्य विभाग को दो नया एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को मुंगेर के सांसद वीणा देवी ने जिला निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक में दी. जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला चिकित्सकों की कमी व विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव पर नाराजगी व्यक्त की. बैठक में डीएम उदय कुमार सिंह, विधायक विजय कुमार विजय, एडीएम डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा, डीडीसी रामेश्वर पांडेय, नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक, मेयर कुमकुम देवी आदि मौजूद थे.
समीक्षा बैठक में गत चार फरवरी 2016 को भी अनुश्रवण समिति की बैठक के अनुपालन की समीक्षा की गयी. जिसमें बताया गया कि अभी भी जिले में महिला चिकित्सकों की कमी है. जिसके कारण महिला स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी हुई है. डीएम ने कहा कि उपलब्ध संसाधन के आधार पर बेहतर कार्य का प्रयास किया जा रहा है.
बैठक में नौवागढ़ी उच्च विद्यालय में कनीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक बनाये जाने का मामला उठा, जबकि मध्य विद्यालय सराधी में वर्ष 2011 से ही भवन निर्माण का कार्य नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. बैठक में कहा गया कि मध्य विद्यालय सराधी में पुलिस कैंप का संचालन किये जाने से कार्य बाधित हुआ है. साथ ही यह भी बताया गया कि संवेदक ने 7.82 लाख रुपये निर्माण कार्य में खर्च किये. जबकि साढ़े छह लाख रुपये शेष बचे हैं. डीएम ने इस संदर्भ में सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ को निर्देश दिया कि भवन निर्माण का भौतिक सत्यापन कर अद्यतन कार्रवाई करें. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बताया गया कि सितंबर तक मुंगेर शहर में दो वाटर टावर को चालू कर जलापूर्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. जबकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के संदर्भ में गहन चर्चा हुई.
डीएम द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण का कार्य नगर निकाय के माध्यम से होना है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में अब ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से शौचालय का निर्माण किया जायेगा. बैठक में डीएम ने कहा कि 15 अगस्त को मुंगेर जिला पूर्ण विद्युतीकृत जिला घोषित होने जा रहा है. इसलिए इस दिशा में बिजली विभाग अपनी सभी कमियों को दूर कर लें. बैठक में सीएस डॉ श्रीनाथ, डीएओ केके वर्मा, डीइओ केके शर्मा, नगर निगम की उप मेयर बेबी चंकी, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश झा, सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement