जांच. फंसा ट्रैक्टर व कॉम्पैक्टर मशीन खरीद का मामला
Advertisement
न सामान रखा, न राशि दी
जांच. फंसा ट्रैक्टर व कॉम्पैक्टर मशीन खरीद का मामला नगर निगम को आपूर्ति किये गये सामान में अब जंग लग रहा है. मशीनों को एजेंसी देने को तैयार है. लेकिन निगम न राशि दे रहा है, न सामान ले रहा है. वार्ड पार्षद ने खरीदारी में अनियमितता का आरोप लगाया है. मुंगेर : नगर निगम […]
नगर निगम को आपूर्ति किये गये सामान में अब जंग लग रहा है. मशीनों को एजेंसी देने को तैयार है. लेकिन निगम न राशि दे रहा है, न सामान ले रहा है. वार्ड पार्षद ने खरीदारी में अनियमितता का आरोप लगाया है.
मुंगेर : नगर निगम द्वारा खरीद की गयी ट्रैक्टर, हैंड ट्रॉली एवं अन्य समानों का उपयोग ढाई माह बाद भी नहीं किया जा रहा है. जबकि कादरू एजेंसी द्वारा आमंत्रित कोटेशन निविदा के आधार पर सभी समानों की आपूर्ति कर दी गयी है. आपूर्ति समानों को निगम हैंडओवर नहीं ले रहा और न ही राशि का भुगतान किया जा रहा है. इन समानों की खरीदारी में निगम ने निर्धारित मापदंड का पालन नहीं किया और निविदा के बदले कोटेशन के आधार पर समानों की आपूर्ति करा ली. अब नगर आयुक्त द्वारा आपूर्ति की गयी समानों की जांच यांत्रिक अभियंता से करायी जायेगी.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त एसके पाठक ने कहा कि वार्ड पार्षदों के शिकायत के आधार पर संबंधित एजेंसी द्वारा आपूर्ति की गयी मशीन के गुणवत्ता की जांच यांत्रिक अभियंता से करायी जा रही है. अबतक एजेंसी को राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement