जांच करने पहुंचे सीएस डॉ श्रीनाथ.
Advertisement
सेरेब्रल मलेरिया प्रभावित खाजेचक में प्रतिदिन लगेगा स्वास्थ्य कैंप
जांच करने पहुंचे सीएस डॉ श्रीनाथ. हवेली खड़गपुर : खड़गपुर के सेरेब्रल मलेरिया प्रभावित खाजेचक गांव में एक शिक्षक एवं उसकी पुत्री की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है. गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम मृत शिक्षक विपिन यादव के घर पहुंचा और परिजनों से […]
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर के सेरेब्रल मलेरिया प्रभावित खाजेचक गांव में एक शिक्षक एवं उसकी पुत्री की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है. गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम मृत शिक्षक विपिन यादव के घर पहुंचा और परिजनों से बात की. सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि यहां प्रतिदिन स्वास्थ्य कैंप लगा कर लोगों के मलेरिया की जांच की जायेगी. इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लाल बहादुर गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिये गये.
सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने गांव में डीडीटी का छिड़काव कराने तथा सर्दी, खांसी, जुकाम व ज्वर से पीड़ित सभी रोगियों की जांच करने के निर्देश दिये. साथ ही आवश्यकतानुसार पीड़ित लोगों को दवा उपलब्ध करायी जायेगी. उनके साथ जिला स्वास्थ्य प्रबंधक मो. नसीम, डॉ रामप्रवेश, डॉ अखिलेश कुमार, मलेरिया इन्स्पेक्टर डॉ संजय कुमार विश्वकर्मा मौजूद थे. स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम तिलवरिया स्वास्थ्य उपकेन्द्र भी गये और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया.
जहां सरकारी भवन का उपयोग निजी रुप से अतिक्रमण कर किसी व्यक्ति द्वारा किये जाने पर सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये. सनद रहे कि खाजेचक गांव में सेरेब्रल मलेरिया से शिक्षक बिपिन यादव की मौत एक दिन पूर्व हुई थी. जबकि चार दिन पूर्व उसकी पुत्री प्रीति कुमारी की भी मौत हो गयी थी. साथ ही पत्नी ज्योति देवी, पुत्री अमिता कुमारी व पुत्र हर्ष का ईलाज अभी भागलपुर के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.
बघेल में मिले दो सेरेब्रल मलेरिया रोगी : डॉ विद्या सागर बिन्दु के नेतृत्व में बघेल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्वर से पीड़ित 26 रोगियों की जांच की. जिसमें दो सेरेब्रल मलेरिया का मामला पाया गया. एलटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वकील राय 45 वर्ष व कंचन देवी 32 वर्ष का खून जांच पॉजिटिव पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement