18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

37.63 मीटर पहुंचा गंगा का जलस्तर

सावधान कल से गंगा के जलस्तर में हो सकती है बढ़ोतरी मुंगेर : पिछले दो दिनों से गंगा के जलस्तर में मात्र 3 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी है़ सोमवार को जिले में गंगा का जलस्तर 37.63 मीटर दर्ज किया गया़ किंतु अब जलस्तर में इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है़ केंद्रीय […]

सावधान

कल से गंगा के जलस्तर में हो सकती है बढ़ोतरी
मुंगेर : पिछले दो दिनों से गंगा के जलस्तर में मात्र 3 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी है़ सोमवार को जिले में गंगा का जलस्तर 37.63 मीटर दर्ज किया गया़ किंतु अब जलस्तर में इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, गंगा केउपरी हिस्से में उफान जारी है़
इस कारण कल से यहां के जलस्तर में भी बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी जा रही है़
जलमग्न हुआ चिकदह बहियार: गंगा के विकराल रूप से न सिर्फ गंगा पार दियारा क्षेत्रों में अपना डेरा डाल दिया, बल्कि गंगा के इस पार भी अब वैसा ही नजारा उत्पन्न हो गया है़ कटरिया, मिर्जापुर बरदह, नौवागढ़ी उत्तरी तथा जानकीनगर पंचायत से घिरे चिकदह बहियार की सैकड़ों एकड़ भूमि बाढ़ के पानी से जलमग्न हो चुका है़ जिसमें व्यापक पैमाने पर किसानों के मकई, धान तथा पशुचारा का फसल डूब चुका है़ वहीं चड़ौन बहियार में भी अब बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है़ हाल यह है कि दियारा वासियों के साथ- साथ अब गंगा के इस पार के लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है़
जलस्तर में कल से हो सकती है बढ़ोतरी: पिछले दो दिनों में गंगा के जलस्तर में नाम मात्र कमी आयी़ किंतु अब इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी गयी है़ इस संबंध में केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार, पटना तथा हाथीदह में सोमवार को जलस्तर स्थिर पाया गया़ किंतु इलाहाबाद तथा बक्सर में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है़ जिससे बुधवार से मुंगेर में भी जलस्तर बढ़ना आरंभ हो जायेगा़ जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ सकती है़
विभिन्न स्थानों पर गंगा का जलस्तर
स्थान जलस्तर
मुंगेर 37.66 मीटर
भागलपुर 32.80 मीटर
कहलगांव 31.06 मीटर
साहेबगंज 27.37 मीटर
फरक्का 22.66 मीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें