Advertisement
आठ बजे तक मौजूदगी अनिवार्य
मुंगेर. जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया़ इस दौरान कई चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी काफी देरी से अपनी ड्यूटी पर पहुंचे़ जांच के दौरान कुल तीन चिकित्सक तथा छह स्वास्थ्य कर्मी 8:30 के बाद ड्यूटी पर पहुंचे़ जिनमें डॉ निर्मला गुप्ता, डॉ […]
मुंगेर. जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया़ इस दौरान कई चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी काफी देरी से अपनी ड्यूटी पर पहुंचे़ जांच के दौरान कुल तीन चिकित्सक तथा छह स्वास्थ्य कर्मी 8:30 के बाद ड्यूटी पर पहुंचे़
जिनमें डॉ निर्मला गुप्ता, डॉ आरके गुप्ता, डॉ के रंजन, ए ग्रेड परिचारिका सरिता कुमारी, एड्स विभाग के लैब टेक्निशियन किरण कुमारी, परामर्श दाता स्वाति, जांच घर के लैब टेक्निशियन राजेश विश्वकर्मा, परिवार नियोजन के परामर्शदाता योगेश कुमार तथा ममता कार्यकर्ता अर्चना कुमारी शामिल हैं. इन चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के संबंध में सिविल सर्जन ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है. विदित हो कि प्रात: आठ बजे ही सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी पर उपस्थित होना है जो 08:30 तक मौजूद नहीं थे.
इमरजेंसी वार्ड में चालू नहीं हो पाया एसी
इमरजेंसी वार्ड में बंद पड़े एसी को देख कर आयुक्त ने उसे चालू करने का निर्देश दिया था. जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया था कि अर्थ प्रॉब्लम के कारण एसी को वोल्टेज नहीं मिल पा रहा है़ किंतु इसके लिए विद्युत विभाग द्वारा अलग से नया ट्रांसफर्मर लगा कर उसमें विद्युत भी बहाल कर दिया गया़ बावजूद अबतक इमरजेंसी वार्ड का एसी चालू नहीं हो पाया है़
कैदी वार्ड में पेयजल की नहीं हुई व्यवस्था
कैदी वार्ड में भरती मरीजों को शौच व पेयजल के लिए वार्ड से बाहर जाना पड़ता है़ इस दौरान कैदी के फरार होने की संभावना बनी रहती है़ इस कुव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने अस्पताल उपाधीक्षक को अविलंब वार्ड के भीतर ही पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था़ शौचालय बनने में तो समय लग सकता है, किंतु पेयजल तक की भी अबतक व्यवस्था उपलब्ध नहीं करायी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement