Advertisement
हत्यारोपी के मकान पर चिपकाया इश्तिहार
जमालपुर : इस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने लगातार फरार चलने के कारण हत्या के एक नामजद आरोपी के घर शुक्रवार को इश्तिहार चिपकाया. जिसमें कहा गया है कि बार-बार नोटिस दिये जाने के बाद भी आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हो पाया है, अत: जल्द से जल्द सरेंडर करें अन्यथा उसके मकान की कुर्की जब्ती […]
जमालपुर : इस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने लगातार फरार चलने के कारण हत्या के एक नामजद आरोपी के घर शुक्रवार को इश्तिहार चिपकाया. जिसमें कहा गया है कि बार-बार नोटिस दिये जाने के बाद भी आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हो पाया है, अत: जल्द से जल्द सरेंडर करें अन्यथा उसके मकान की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. विगत 29 मार्च 2016 की संध्या थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक निवासी रेलकर्मी अशोक मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
मृतक के पुत्र आशीष कुमार द्वारा थाना में कांड संख्या 19/2016 दर्ज करायी गई थी, जिसमें तीन व्यक्तियों को नामजद किया गया था. इनमें से अजय मंडल तथा सुरेंद्र मंडल को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि तीसरा आरोपी मुकेश चौरसिया के विरुद्ध अदालत द्वारा बार-बार गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने के बावजूद वह अबतक फरार है. अवर थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा इश्तिहार चिपकाया करने के पूर्व लाउडस्पीकर से इस संबंध में जल्द सरेंडर करने संबंधी घोषणा भी की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement