मुंगेर : एनडीए की ओर से मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में विश्वविद्यालय निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद तांती ने की. जबकि संचालन भाजपा व्यावसाय मंच के नगर उपाध्यक्ष शशि प्रकाश ने की.
वक्ताओं ने कहा कि सीएम ने सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की. पिछले दिनों पूर्णिया व पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया. लेकिन मुंगेर उसमें शामिल नहीं है. भाजपा नेता प्रणव कुमार ने कहा कि जब तक मुंगेर में विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं होगी तब तक एनडीए कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. नुक्कड़ सभा को भाजपा नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश, जिला महामंत्री प्राण रंजन विकास, लोजपा के विनय कुमार गुड्डु, दिनेश चौरसिया, रालोसपा के मनोज गुप्ता, भाजपा के कैप्टन श्रीकांत ने भी संबोधित किया.