17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवर की झनकार से गूंजा कांवरिया पथ

असरगंज / संग्रामपुर : कांवर की झनकार, हर-हर महादेव एवं बोल बम के जयकारे से पूरा कांवरिया पथ गूंजित हो उठा है. बच्चे, बुढे, जवान सभी कांवर लेकर देवघर की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं. वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी दंड मारते हुए अपनी मंजिल तय कर रहे हैं तो बुजुर्ग भी इससे पीछे नहीं […]

असरगंज / संग्रामपुर : कांवर की झनकार, हर-हर महादेव एवं बोल बम के जयकारे से पूरा कांवरिया पथ गूंजित हो उठा है. बच्चे, बुढे, जवान सभी कांवर लेकर देवघर की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं. वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी दंड मारते हुए अपनी मंजिल तय कर रहे हैं तो बुजुर्ग भी इससे पीछे नहीं है. धीरे-धीरे सुलतानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ में केशरिया वस्त्रधारियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बोल बम, बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है की गूंज के साथ ही कांवर में लगे घंटी से रून-झून की आवाज मनोहारी छटा प्रस्तुत कर रही है.

चार बालक दंड भरते जा रहे देवघर : असरगंज. हर-हर महादेव के जयघोष से पुरा कांवरिया पथ गुजायमान हो गया. चार बालक दंडी बम गुरुवार को असरगंज सीमा में प्रवेश किया. ये चारों दंडी बम दरभंगा जिला के गंज राघौली का रहने वाला है. 10 वर्षीय शिव शंकर साह, 12 वर्षीय सीताराम साह, 13 वर्षीय गौरी शंकर साह एवं बैजनाथ साह सावन माह के पहले ही दिन सुलतानगंज से जल लेकर दांडि बम के रुप में देवघर के लिए रवाना हुए. नौवां दिन चारों बालक दंड भरते हुए असरगंज पहुंचे. एक दंडी बम जब थकता था तो उसके पीछे चल रहे दूसरा दंडी बम दंड देना प्रारंभ कर देता था. बालकों ने बताया कि हमलोग एक ही परिवार से है. बाबा भोले नाथ में हमारी आस्था है और हम चारों भाइयों ने ठाना है कि दंड देते हुए हम बाबा धाम पहुंच कर बाबा भोले पर जलाभिषेक करेंगे. 9 दिन में बालक दंडी बम 16 किलोमीटर का सफर तय किया. ये चारों बालक 5, 6, 7 एवं 8 वीं कक्षा के छात्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें