22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

37.48 मीटर पर स्थिर हुआ गंगा का जलस्तर

मुंगेर : सोमवार को मुंगेर में गंगा का जलस्तर पूरी तरह स्थिर रहा. उसमें कोई परिवर्तन दर्ज नहीं किया गया. रविवार की शाम 6 बजे जलस्तर 37.48 मीटर पर था जो सोमवार को भी रहा. पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में रत्ती भर न तो बढ़ोतरी हुई और न ही कमी आयी है़ […]

मुंगेर : सोमवार को मुंगेर में गंगा का जलस्तर पूरी तरह स्थिर रहा. उसमें कोई परिवर्तन दर्ज नहीं किया गया. रविवार की शाम 6 बजे जलस्तर 37.48 मीटर पर था जो सोमवार को भी रहा. पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में रत्ती भर न तो बढ़ोतरी हुई और न ही कमी आयी है़ जिसके कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में फैला बाढ़ का पानी यथावत है और तटवर्ती इलाके में कटाव जारी है.
दियारा के किसानों की बढ़ी परेशानी: दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में जमे बाढ़ के पानी ने किसानों की परेशानी काफी बढ़ा रखी है़ खेतों में लगे फसल बर्बाद हो गये, साथ ही खेतों में पानी भरे रहने के कारण किसान दूसरे फसल की बुआई भी नहीं कर पा रहे. कुछ दिनों तक यदि यही हाल रहा तो किसानों को खरीफ फसल से हाथ धोना पड़ेगा़ वहीं गंगा के रूख को देख कर लोग यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि जलस्तर में और बढ़ोतरी होगी या कमी आयेगी़
तटवर्ती क्षेत्रों को निगल रही गंगा: पिछले एक माह से जिले में कटाव का कहर जारी है़ उफनाती गंगा तटवर्ती क्षेत्रों को सुरसा के भांति निगल रही है़ वहीं स्थानीय ग्रामीण बेबस बने हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के तौफिर दियारा, मनियारचक, महेशपुर, रहिया दिवानी टोला सहित अन्य स्थानों पर गंगा किनारे का स्वरूप प्रतिदिन बदल रहा है़ शहरी क्षेत्र के शिवनगर चांयटोला का पश्चिमी हिस्से में कटाव परवान पर है़ मिट्टी की बड़ी-बड़ी चट्टानें धाराशायी हो कर गंगा में समाहित हो रही है़ कटाव के भयावह दृश्य को देख कर लोग भय के साये में जी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें