मनमानी. बालगृह के लिए कल्याण विभाग से मिले मीनू में एनजीओ ने की छेड़छाड़
Advertisement
बच्चों को नहीं मिल रहा संतुलित आहार
मनमानी. बालगृह के लिए कल्याण विभाग से मिले मीनू में एनजीओ ने की छेड़छाड़ कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल गृह में इन दिनों बच्चों का कल्याण करने के बदले एनजीओ खुद का कल्याण करने में तल्लीन हो गये हैं. जिलाधिकारी कार्यालय के नाक के नीचे चल रहे बाल गृह में एनजीओ खुलकर अपनी मनमानी कर […]
कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल गृह में इन दिनों बच्चों का कल्याण करने के बदले एनजीओ खुद का कल्याण करने में तल्लीन हो गये हैं. जिलाधिकारी कार्यालय के नाक के नीचे चल रहे बाल गृह में एनजीओ खुलकर अपनी मनमानी कर रहे हैं. जिसके कारण अनाथ व बेसहारा बच्चों को उसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.
मुंगेर : बालगृह में बच्चों को विभाग द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन तक भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा.
वर्तमान समय में बाल गृह में कुल 17 बच्चे रह रहे हैं. यहां वैसे बच्चों को आश्रय दिया जाता है, जो अपने परिवार से बिछड़े हुए होते हैं. कल्याण विभाग बच्चों के रहने, खाने- पीने, पढ़ने- लिखने, पोषाक व मनोरंजन के लिए प्रत्येक साल लाखों रुपये खर्च कर रही है़ किंतु विभाग व बच्चों के बीच की कड़ी एनजीओ द्वारा बच्चों के साथ हकमारी किया जा रहा है़ इस बात का खुलासा शुक्रवार को बाल गृह भ्रमण के दौरान हुआ़
बाल गृह के बच्चों को मिलने वाले भोजन के मीनू में एनजीओ द्वारा खुद से बदलाव कर दिया गया है. जिसके कारण बच्चों को संतुलित आहार नहीं मिल पा रहा है़ इतना ही नहीं बच्चों को भोजन परोसे जाने के दौरान साफ-सफाई तक का भी ख्याल नहीं रखा जाता है तथा बच्चों को गंदे फर्श पर ही बिठा कर खाना खिला दिया जाता है़ जिससे बच्चे कुपोषण के शिकार हो सकते हैं. मीनू में दूध को भले ही अंकित किया गया हो, किंतु बच्चों का कहना है कि उन्हें दूध नहीं मिलता है़ यहां तक कि एनजीओ द्वारा खुद से तैयार किया गया मीनू के अनुसार भोजन भी नहीं दिया जाता़ रसदार सब्जी के बदले शुक्रवार को दोपहर के भोजन में परवल का भुजिया परोसा गया था़
क्या है विभागीय मीनू
दिन सुबह का नास्ता दिन का भोजन शाम का नास्ता रात का भोजन
सोमवार दलिया चावल, दाल, रसदार सब्जी 150 एमएल दूध, बिस्कुट चावल, रोटी, रसदार सब्जी
मंगलवार पोहा चावल, दाल, रसदार सब्जी 150 एमएल दूध, बिस्कुट चावल, रोटी, छोला
बुधवार 2 ब्रेड, 2 केला चावल, दाल, रसदार सब्जी 150 एमएल दूध, बिस्कुट चावल, रोटी, रसदार सब्जी
गुरुवार चुरा, घुघनी चावल, दाल, रसदार सब्जी 150 एमएल दूध, बिस्कुट चावल, रोटी, राजमा
शुक्रवार 2 ब्रेड, 2 केला चावल, दाल, रसदार सब्जी 150 एमएल दूध, बिस्कुट चावल, रोटी, मीट/ अंडा/ मच्छली
शाकाहारी के लिए खीर, पूरी, सब्जी
शनिवार चुरा, घुघनी चावल, दाल, रसदार सब्जी 150 एमएल दूध, बिस्कुट खिचड़ी, चोखा
रविवार ब्रड, सौस चावल, दाल, रसदार सब्जी 150 एमएल दूध, बिस्कुट खीर, पूरी, छोला
एनजीओ का बदला हुआ मीनू
दिन सुबह का नास्ता दिन का भोजन शाम का नास्ता रात का भोजन
सोमवार पुरी, काबुली चना चावल, दाल, सब्जी दूध, बिस्कुट/ फल रोटी, सब्जी
मंगलवार रोटी, सब्जी चावल, दाल, सब्जी चुरा, बादाम रोटी, छोला
बुधवार दालपुरी/ केला चावल, दाल, सब्जी दूध, हलुवा रोटी, सब्जी
गुरुवार चुरा, घुघनी चावल, दाल, सब्जी दूध, बिस्कुट/ फल रोटी, राजमा/ अंडा
शुक्रवार आलू पराठा चावल, दाल, सब्जी दूध, बिस्कुट/ हलुवा रोटी, सब्जी
शनिवार चुरा, दही चावल, दाल, सब्जी फल खिचड़ी, चोखा
रविवार रोटी, सब्जी चावल, मांसाहार चुड़ा, दालमोट रोटी, सब्जी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement