मुंगेर : मुंगेर बिहार का पहला शत-प्रतिशत ऊर्जाकृत जिला बनेगा. इस दिशा में सरकार व बिजली कंपनी की ओर से ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा. बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह व ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा व जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह के साथ इस संदर्भ में समीक्षा की. वीसी में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय मौजूद थे.
Advertisement
बिहार का पहला ऊर्जाकृत जिला बनेगा मुंगेर
मुंगेर : मुंगेर बिहार का पहला शत-प्रतिशत ऊर्जाकृत जिला बनेगा. इस दिशा में सरकार व बिजली कंपनी की ओर से ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा. बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह व ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त नवीन […]
आत्मनिर्भर बने विभाग . राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व अभियंताओं को निर्देश दिया कि आप सरकार के अंग नहीं बल्कि कंपनी हैं. आत्मनिर्भर बने, सरकार अधिक दिनों तक आपको ढो नहीं सकती. इसलिए जरूरी है कि शत प्रतिशत विद्युत बिल का वसूली हो और बिना मीटर का कोई भी कनेक्शन न हो. उन्होंने बड़े बकायेदारों का प्राथमिकता के आधार पर सूची बनाकर वसूली का कार्रवाई करें.
इसमें प्रशासनिक सहयोग हर स्तर पर मिलेगा. उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में बिहार में बिजली का दर कम है. जिसे शीघ्र ही रिवाइज किया जायेगा.
चार जिले होंगे पूर्ण ऊर्जाकृत
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के चार जिलों को शत प्रतिशत ऊर्जाकृत जिला बनाया गया है. जिसमें मुंगेर प्रमंडल के मुंगेर, शेखपुरा व खगड़िया व कोसी प्रमंडल का मधेपुरा जिला शामिल है. उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम मुंगेर को शत प्रतिशत बनाने के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा. प्रधान सचिव ने कहा कि दियारा क्षेत्र के तीन पंचायत को छोड़ पूरे जिले में विद्युत लाइन पहुंचा दी गयी है. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक माह के 15 तारीख को समाधान शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के समस्याओं का समाधान करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement