25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के लिए आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें

कई का ठहराव बढ़ेगा झाझा : बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रि‍यों की संभावि‍त अत्यधि‍क भीड़ से निबटने के लिए रेलवे बोर्ड ने खास व्यवस्था की है. 20 जुलाई, 2016 से 19 अगस्‍त 2016 के दौरान कई स्पेशल ट्रेन चलाई गयी है व जसीडीह स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की अवधि को भी […]

कई का ठहराव बढ़ेगा

झाझा : बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रि‍यों की संभावि‍त अत्यधि‍क भीड़ से निबटने के लिए रेलवे बोर्ड ने खास व्यवस्था की है. 20 जुलाई, 2016 से 19 अगस्‍त 2016 के दौरान कई स्पेशल ट्रेन चलाई गयी है व जसीडीह स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की अवधि को भी बढ़ाया गया है.
गया जसीडीह स्पेशल
पटना से होकर चलनेवाली 03652/03651 गया-जसीडीह स्‍पेशल 19 जुलाई 2016 से 17 अगस्त 2016 तक प्रत्‍येक शुक्रवार, शनि‍वार, रवि‍वार, मंगलवार एवं बुधवार को गया से 08.55 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 05.30 बजे जसीडीह पहुंचेगी.वापसी यात्रा के दौरान, यह स्पेशल 20 जुलाई 2016 से 18 अगस्त 2016 तक प्रत्‍येक शनि‍वार, रवि‍वार, सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को जसीडीह से 07.30 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 05.50 बजे गया पहुंचेगी.
पटना-जसीडीह जनसाधारण स्पेशल
03292/03291 पटना-जसीडीह जनसाधारण स्पेशल 19 जुलाई 2016 से 18 अगस्त 2016 तक प्रत्येक प्रति‍दि‍न पटना से 11.45 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 05.00 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह स्‍पेशल 20 जुलाई 2016 से 19 अगस्त 2016 तक प्रति‍दि‍न जसीडीह से09.15 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 02.50 बजे पटना पहुंचेगी.
रक्‍सौल-जसीडीह जनसाधारण स्पेशल
05588/05587 रक्‍सौल-जसीडीह जनसाधारण स्पेशल 20 जुलाई 2016 से 18 अगस्त 2016 तक प्रत्‍येक रवि‍वार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनि‍वार को रक्‍सौल से 05.15 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 03.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह स्पेशल 20 जुलाई2016 से 18 अगस्त 2016 तक प्रत्येक रवि‍वार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनि‍वार को जसीडीह से 04.30 बजे खुलेगी और अगलेदि‍न 03.15 बजे रक्‍सौल पहुंचेगी.
जयनगर-जसीडीह स्पेशल
05586/05585 जयनगर-जसीडीह स्‍पेशल 19 जुलाई 2016 से 17 अगस्त 2016 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनि‍वार एवं रवि‍वारको जयनगर से 18.00 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 03.25 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह स्पेशल 20 जुलाई 2016 से18 अगस्त 2016 तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनि‍वार, रवि‍वार एवं सोमवार को जसीडीह से 05.25 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 03.30 बजे जयनगर पहुंचेगी.
गोरखपुर-देवघर स्पेशल
05010/05009 गोरखपुर-देवघर स्‍पेशल 19 जुलाई 2016 से 19 अगस्त2016 तक प्रति‍दि‍न गोरखपुर से 20.00 बजे खुलेगी और अगले दि‍न14.30 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह स्पेशल 20 जुलाई 2016 से 20 अगस्त2016 तक प्रति‍दि‍न देवघर से 18.50 बजे खुलेगीऔर अगले दि‍न 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
टाटानगर-जसीडीह स्पेशल
08183/08184 टाटानगर-जसीडीह स्पेशल मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर 20 जुलाई 2016 से 19 अगस्त 2016 तक प्रति‍दि‍न टाटानगर से 23.45 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 07.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह एक्सप्रेस बुधवार व शनि‍वार को छोड़कर 21 जुलाई 2016 से 20 जुलाई 2016 तक प्रति‍दि‍न जसीडीह से 11.10 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 17.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह स्‍पेशल ट्रेन टाटानगर से 19 अगस्त 2016 (शुक्रवार) को और जसीडीह से 20 अगस्त 2016 (शनि‍वार) को एक अति‍रिक्त फेरा लगाएगी.
रवि‍वार को चलायी जानेवाली ट्रेन
13236/13235 दानापुर- साहि‍बगंज इंटरसि‍टी एक्सप्रेस मेला अवधि‍ के दौरान रवि‍वार को भी (अर्थात 24 जुलाई 2016 से 14 अगस्त 2016 तक) को नये नंबर के तहत 03236/03235 वि‍शेष ट्रेन के रूप में चलेगी. समय और ठहराव यथावत रहेंगे. 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसि‍टी एक्सप्रेस मेला अवधि‍ के दौरान रवि‍वार को (24 जुलाई 2016 से 14 अगस्त 2016 तक) वि‍शेष ट्रेन के रूप में (ट्रेन का नंबर 03401/03402 ) चलेगी. समय और ठहराव वहीं यथावत रहेंगे.
मेमू स्पेशल
एक जोड़ी ( त्रिसाप्ताहि‍क, सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार ) मेमू स्पेशल आसनसोल – जसीडीह के बीच में चलेगी. (ट्रेन का नंबर 03557/03558) एवं मार्ग में पड़ने वाले सभी स्‍टेशनों पर रुकेगी. मेमू स्पेशल की चार (04) जोड़ी‍ जसीडीह-बैद्यनाथधाम के बीच चलेगी.
अति‍रिक्त ठहराव
मेला अवधि‍ के दौरान 12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 12023/12024 जन शताब्‍दी एक्सप्रेस और 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेनों को छोड़कर जसीडीह स्‍टेशन पर अस्‍थायी तौर पर सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की अवधि‍ में 04 मि‍नट की बढ़ोतरी की जायेगी.
सुलतानगंज में होगा ठहराव
इसके अलावा, सुलतानगंज स्‍टेशन पर 12253/12254 यशवंतपुर – भागलपुर साप्‍ताहि‍क एक्सप्रेस, 14003/14004 मालदा टाउन – नई दि‍ल्‍ली द्वि-साप्ताहि‍क एक्सप्रेस, 15619/15620 गया-कामाख्‍या साप्‍ताहि‍क एक्सप्रेस, 13423/13424 भागलपुर-अजमेर साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस एवं 13429-13430 मालदा-आनन्‍द वि‍हार साप्ताहि‍क एक्सप्रेस गाड़ि‍यों के ठहराव की व्यवस्था की जायेगी.
ट्रेनों का विस्तार
मेला अवधि‍ के दौरान 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर, 53480 कि‍ऊल-जमालपुर पैसेंजर और 73426 कि‍ऊल-जमालपुर डॆमू पैसेंजर को सुलतानगंज तक विस्तार कि‍या जायेगा.इस बाबत स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा ये व्यवस्था किया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें