मुंगेर : एक ओर सावन के आते ही शिव भक्ति के रंग में आम नागरिक डूब रहे हैं. तो दूसरी ओर प्रेम मंदिर एवं अन्य देवालयों में श्रीकृष्ण-राधा के झूला गीतों पर आधारित भक्ति संगीत की परंपरा का सूत्रपात होने जा रहा है. सावन का दूसरा पहलू हरियाली के वातावरण में मस्ती का एहसास युवा दिलों को हो रहा है. जिससे उनकी उमंगें जवां हो रही है.
Advertisement
सावन की मस्ती में जवां हो रही उमंगें…
मुंगेर : एक ओर सावन के आते ही शिव भक्ति के रंग में आम नागरिक डूब रहे हैं. तो दूसरी ओर प्रेम मंदिर एवं अन्य देवालयों में श्रीकृष्ण-राधा के झूला गीतों पर आधारित भक्ति संगीत की परंपरा का सूत्रपात होने जा रहा है. सावन का दूसरा पहलू हरियाली के वातावरण में मस्ती का एहसास युवा […]
बुधवार को हरी-भरी वादियों के बीच छात्राएं स्वाति, काजल, पुष्पा, मोनिका, अनु एवं अंजलि ने रिमझिम के गीत सावन गाये… सावन के झूले पड़े सहित अन्य गीतों पर नृत्य किया. इन लोगों ने बताया कि एक ओर जहां वर्षा गर्मी से निजात दिलाती है. वहीं दूसरी ओर मौसम का सुहानापन खुशियां बटोरने के लिए बेताब कर देती है.
छात्राओं ने बताया कि उनमें से लगभग सभी सावन महीने में तरह-तरह के डिजाइनों की मेहंदी रचाना पसंद करती है. हरी चुड़ियां और हरे वस्त्र पहनना इस महीने में उन्हें ज्यादा भाता है. इनमें से कई लड़कियां अपने घरों या बगीचे में झूले लगाने की तैयारी में हैं. अफसाना एवं फातिमा खातून ने कहा कि वे वर्षा में भींग कर काफी आनंद अनुभव करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement