29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेना होगा ड्राइविंग लाइसेंस

पहल . इ-रिक्शा चलानेवालों को अब कराना होगा निबंधन जिले में इ-रिक्शा को बढ़ावा देने के लिए कवायद तेज कर दी गयी है. इ-रिक्शा के लिए जहां परिवहन विभाग में वाहन का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं चालक को विभाग से ड्राइविंग लाइसेंस भी लेना होगा. तभी सड़कों पर इ-रिक्शा दौड़ लगा सकेगी. मुंगेर : जिले […]

पहल . इ-रिक्शा चलानेवालों को अब कराना होगा निबंधन

जिले में इ-रिक्शा को बढ़ावा देने के लिए कवायद तेज कर दी गयी है. इ-रिक्शा के लिए जहां परिवहन विभाग में वाहन का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं चालक को विभाग से ड्राइविंग लाइसेंस भी लेना होगा. तभी सड़कों पर इ-रिक्शा दौड़ लगा सकेगी.
मुंगेर : जिले में परिवहन विभाग द्वारा इ-रिक्शा रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन लेने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. विभाग की माने तो वर्तमान में जिस तरह से ऑटो व अन्य वाहन के लिए नंबर लिया जाता और ड्राइविंग लाइसेंस लिया जाता है. उसी प्रकार से इ-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.
इ रिक्शा की दुकान के लिए लेना होगा लाइसेंस
मुंगेर में कई इ-रिक्शा की दुकानें खुल गयी है. लेकिन अब तक उनके पास दुकान चलाने का किसी भी प्रकार का ऑथरिटी नहीं है. शहर में विभिन्न कंपनी एवं चाइनिज कंपनी की दुकानें है. जहां इ-रिक्शा बेची जा रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद ने कहा कि इ-रिक्शा दुकान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले इच्छुक लोग विभाग में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ मकान का मालिकाना अधिकार, 20 वाहन लगाने की जगह का ब्योरा आदि लगाना होगा. विभाग दुकान खोलने के लिए लाइसेंस दिया जायेगा.
इस मामले में क्या है सरकार का आदेश
सरकार के नियमों के अनुसार इ-रिक्शा वे ही खरीद सकते हैं जिनके पास इ-रिक्शा ड्राइविंग लाइसेंस होगा. लाइसेंस प्राप्तकर्ता को ही क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार इ-रिक्शा व इ-कार्ड का परमिट जारी करता है. नियमों के अनुसार इ-रिक्शा का परिचालन कोई एजेंसी नहीं कर सकता है.
कहते हैं डीटीओ
डीटीओ नजीर अहमद ने बताया कि यू तो अभी हेड क्वार्टर से किसी प्रकार का कोई निर्देश नहीं आया है. लेकिन इ-रिक्शा दुकान खोलने के लिए आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. जबकि इ-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन स्वीकार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पटना से जब इ-रिक्शा के लिए इ सिरिज का विशेष नंबर उपलब्ध कराया जायेगा.
इ-रिक्शा से होगी पर्यावरण की सुरक्षा
इ-रिक्शा पूरी तरह बैट्री से संचालित होती है जो धुंआ रहित है. पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला विकिरण उससे नहीं निकलती है. इ-रिक्शा पूरी तरह से पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हो गयी है. यही कारण है कि राज्य में इ-रिक्शा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की गयी है. ताकि सड़कों पर प्रदुषण रहित इ-रिक्शा का परिचालन आसानी से किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें