सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सामग्री का वितरण
Advertisement
समाज की मुख्यधारा से जुड़ लें लाभ
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सामग्री का वितरण हवेली खड़गपुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोग समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर लाभ उठायें. सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास योजनाओं का लाभ लें. नक्सलियों का समर्थन नहीं करें. नक्सली गतिविधियों की सूचना एसएसबी व थाना पुलिस को दें, सूचक का नाम गुप्त रखा जायेगा.उक्त […]
हवेली खड़गपुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोग समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर लाभ उठायें. सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास योजनाओं का लाभ लें. नक्सलियों का समर्थन नहीं करें. नक्सली गतिविधियों की सूचना एसएसबी व थाना पुलिस को दें, सूचक का नाम गुप्त रखा जायेगा.उक्त बातें पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गुरुवार को नक्सल प्रभावित गांव मंदारे में सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सामग्री वितरण व स्वास्थ्य जांच शिविर को संबोधित करते हुए कही.
वहीं जमुई के एसएसबी डिप्टी कमांडर गिरधारी डागुर ने कहा कि नक्सली समाज की मुख्यधारा से जुड़ें,
उनका स्वागत है अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. उन्होंने आम नागरिकों को शपथ दिलाया कि आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को पढाएंगे. बच्चे शिक्षित होंगे, गरीबी दूर होगी, समाज का विकास व सुधार होगा. इस अवसर पर 100 लड़कियों के बीच स्कूल बैग, पुस्तक व स्टेशनरी, आठ टीम के बीच फुटबॉल किट व 13 टीम के बीच वालीबॉल किट का वितरण किया गया.
कैम्प कमांडर परवेज अंसारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व की भावना जागृत करना है, ताकि लोग माओवादी विचारधारा से दूर रह कर, निर्भीक होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़े रहें. उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़े व स्वस्थ रहें, इसके लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों के बीच सामग्री का वितरण, स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया गया.
स्वास्थ शिविर में 150 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई. इस अवसर पर एएसपी अभियान नवीन कुमार, खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश राय, शामपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसएसबी के जवान व थाना पुलिस थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement