मुंगेर : ले में हो रहे लगातार बाइक चेकिंग अभियान ने जिस तरह वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया, वह बिलकुल काबीले तारीफ है़ किंतु ओवर लोडिंग के मामले में जिला प्रशासन तमाशबीन बनी हुई है़ वाहनों के छत पर बिठा कर यात्रियों को बेरोक- टोक ढ़ोया जा रहा है, जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा.
Advertisement
वाहनों की छत पर ढोये जा रहे यात्री
मुंगेर : ले में हो रहे लगातार बाइक चेकिंग अभियान ने जिस तरह वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया, वह बिलकुल काबीले तारीफ है़ किंतु ओवर लोडिंग के मामले में जिला प्रशासन तमाशबीन बनी हुई है़ वाहनों के छत पर बिठा कर यात्रियों को बेरोक- टोक ढ़ोया जा रहा है, जो बड़ी […]
क्षमता से पांच गुणा अधिक हो रहा ओवर लोडिंग: सवारी वाहनों पर क्षतमा से पांच गुण अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है. मालूम हो कि मैजिक वाहनों में नियमत: 7 यात्रियों को ही बैठाये जाने का प्रावधान है़ किंतु जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण वर्तमान समय में क्षमता से पांच गुणा अधिक यात्रियों को वाहन पर बिठाया जा रहा है़ मैजिक वाहन के भीतर 15 तथा छत पर उतने ही यात्री बैठ कर यात्रा कर रहे.
कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी: जिला परिवहन पदाधिकारी मो. नजीर अहमद ने बताया कि वाहनों पर किये जा रहे ओवर लोडिंग के विरुद्ध बीच-बीच में अभियान चलाया जाता रहा है़ फिर से ओवर लोडिंग की बात सुनने को मिल रही है, जल्द ही कार्रवाई की जायेगी़
ओवर लोडिंग पर नहीं लग रहा लगाम: जिले में वाहनों के ओवर लोडिंग पर लगाम नहीं लग रहा. जिसके कारण स्थिति दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है़ जबकि बाइक पर यदि धोखे से भी दो के बजाय तीन लोग बैठ जाये तो वह मुंगेर पुलिस के नजरों से बच निकलना मुश्किल हो रहा. किंतु उसी पुलिस के सामने से गुजर रहे मैजिक, ट्रेकर व ऑटो पर जिस प्रकार ओवर लोडिंग किया जा रहा और वाहनों के छत पर यात्री ढोये जा रहे वह अपने आप में बड़ा सवाल पैदा कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement