18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : मिट‍्टी की दीवार गिरने से दब कर दो बच्चियों की मौत

मृत बच्चियों के दो भाई भी बुरी तरह घायल हो गये जमालपुर : शहर के छोटी गोविंदपुर मुहल्ले में रविवार की दोपहर एक मिट्टी का दीवार गिर जाने से उसकी चपेट में आकर दो बच्चियों की मौत हो गयी. जबकि, मृत बच्चियों के दो भाई बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति […]

मृत बच्चियों के दो भाई भी बुरी तरह घायल हो गये

जमालपुर : शहर के छोटी गोविंदपुर मुहल्ले में रविवार की दोपहर एक मिट्टी का दीवार गिर जाने से उसकी चपेट में आकर दो बच्चियों की मौत हो गयी. जबकि, मृत बच्चियों के दो भाई बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. इसे इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
बताया जाता है कि छोटी गोविंदपुर मुहल्ले में किशोर कुमार यादव के घर उसकी पुत्री आभा कुमारी (09) व पुत्र अंकुश कुमार (07) तथा उसके पड़ोसी संजय कुमार यादव की पुत्री प्रीति कुमारी (07) व पुत्र कौशल कुमार (09) खेल रहा था. परिजन अपने अपने काम में व्यस्त थे. उसी समय मिट‍्टी की दीवार एकाएक तेज आवाज के साथ भरभरा कर
मुंगेर : मिट‍्टी की…
फलत: चारों बच्चे मलवे में दब गये. आवाज सुन कर परिजन व आसपास के लोग दौड़े तथा मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आभा कुमारी व प्रीति कुमारी दम तोड़ चुकी थी. जबकि, अंकुश व कौशल गंभीर रूप से घायल हो गया. आभा व प्रीति की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, दोनों घायलों को तत्काल मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां कौशल की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना पर जमालपुर थाना के अवर निरीक्षक जीतेंद्र कुमार व रामेश्वर प्रसाद तथा अंचलाधिकारी मुमताज अहमद घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही वार्ड पार्षद रिंकु कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल मृतका के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत 3-3 हजार रुपये दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें