30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यासे हैं रोगी, एंबुलेंस धोने पर बहाया जा रहा पानी

मुंगेर : सदर अस्पताल में रोगियों को पीने के पानी उपलब्ध नहीं हो रहे. वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर के प्याऊ से कभी डॉक्टर साहब की चमचमाती गाड़ियां धोयी जाती है तो कभी एंबुलेंस की साफ-सफाई होती है. बुधवार को डॉक्टर ड्यूटी रूम के सामने स्थित प्याऊ पर एंबुलेंस धोया जा रहा था. जबकि अस्पताल […]

मुंगेर : सदर अस्पताल में रोगियों को पीने के पानी उपलब्ध नहीं हो रहे. वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर के प्याऊ से कभी डॉक्टर साहब की चमचमाती गाड़ियां धोयी जाती है तो कभी एंबुलेंस की साफ-सफाई होती है. बुधवार को डॉक्टर ड्यूटी रूम के सामने स्थित प्याऊ पर एंबुलेंस धोया जा रहा था. जबकि अस्पताल में पानी का घोर संकट है. बावजूद सैकड़ों लीटर पानी यूं ही बरबाद किया जाता है.

इमरजेंसी वार्ड तथा डाक्टर ड्यूटी रूम के बीचो-बीच बने पियाऊ में पाइप जोड़ कर बुधवार को 102 नंबर एम्बुलेंस के चालक वाहन की सफाई कर रहा था. एम्बुलेंस की सफाई के लिए इस कदर पानी बहाया जा रहा था कि प्याऊ के समीप पूरा जलजमाव हो गया था. अस्पताल परिसर देखने से प्रतीत हो रहा था कि मानों अभी-अभी बारिश हुई हो़ एम्बुलेंस के चालक से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में पानी फैलने से क्या होगा, यहां मिट्टी नहीं है जिससे कीचड़ हो जायेगी़ यदि पानी खत्म हो जायेगा तो फिर से समरसेबुल चला कर टंकी को भर दिया जायेगा,
यह कोई नयी बात नहीं है़ मालूम हो कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पेयजल की सुविधा नहीं रहने के कारण मरीज व उनके परिजनों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ जरूरत पड़ने पर बाहर से उन्हें खरीद कर बोतलबंद पानी मंगवाना पड़ता है़ बावजूद यहां अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता के कारण एम्बुलेंस की सफाई के लिए पियाऊ के पानी को बर्बाद किया जा रहा है़
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में दोषी एम्बुलेंस चालक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें