जिला पदाधिकारी के आश्वासन पर अनशन सह धरना खत्म
Advertisement
कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों ने दिया धरना
जिला पदाधिकारी के आश्वासन पर अनशन सह धरना खत्म मुंगेर : कार्यपालक सहायक के दक्षता परीक्षा में अनियमितता के मामले उजागर होने के बाद जहां जिला प्रशासन ने पुन: परीक्षा लेने की घोषणा की है. वहीं कार्यपालक सहायक के अभ्यर्थी इसके विरोध में आंदोलन पर उतारू हो गये. सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार […]
मुंगेर : कार्यपालक सहायक के दक्षता परीक्षा में अनियमितता के मामले उजागर होने के बाद जहां जिला प्रशासन ने पुन: परीक्षा लेने की घोषणा की है. वहीं कार्यपालक सहायक के अभ्यर्थी इसके विरोध में आंदोलन पर उतारू हो गये. सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार समाहरणालय के समक्ष दर्जनों चयनित कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों ने समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ कर अनशन किया. बाद में जिला पदाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया.
वहीं विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मिल कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का अनुरोध किया. कार्यपालक सहायक की दक्षता परीक्षा विवादों में घिर गया है. पूर्व से ही इस मामले में अनियमितता की बू आ रही थी और जब जिला पदाधिकारी ने मामले की जांच करायी तो बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया.
इस परीक्षा में पैसे व पैरवी के बल पर अदक्ष अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया. जांच के बाद जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने पुन: परीक्षा लेने की बात कही है. जबकि चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि जांच में जिन अभ्यर्थियों द्वारा गड़बड़ी के मामले पकड़े गये हैं. सिर्फ उन्हें ही दक्षता परीक्षा में शामिल किया जाना चाहिए. इसी मुद्दे को लेकर दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी समाहरणालय के समक्ष अनशन सह धरना पर बैठ गये.
दोपहर बाद जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को बुला कर बात की. जिसमें अनंत कुमार झा, अशोक कुमार, रोशनी कुमारी, लक्ष्मण कुमार शामिल थे. जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को तत्काल धरना खत्म करने की हिदायत दी और साथ ही आश्वासन दिया कि इस मामले में न्यायोचित निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement