खुला राज . छपरा जाकर मुंगेर पुलिस ने की गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त
Advertisement
नीरज ने छीने थे 10 लाख
खुला राज . छपरा जाकर मुंगेर पुलिस ने की गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त मुंगेर के बड़े संवेदक निरंजन शर्मा के कर्मचारी से 10 लाख छिनतई का मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है. बेगूसराय के तिवारी गिरोह के अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम […]
मुंगेर के बड़े संवेदक निरंजन शर्मा के कर्मचारी से 10 लाख छिनतई का मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है. बेगूसराय के तिवारी गिरोह के अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इसमें सारण जिले का नीरज उर्फ राजा भी शामिल था. इसकी शिनाख्त रविवार को मुंगेर पुलिस के अधिकारियों ने छपरा जा कर किया. सीसीटीवी फुटेज से उसका मिलान कराया गया.
मुंगेर : गेर पुलिस के लिए चुनौती बना 10 लाख छिनतई के मामले का अंतत: उद्भेदन हो गया. बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्ध युवकों की पुलिस तलाश कर रही थी.
इसी बीच छपरा के एक मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. जब मुंगेर के सीसी टीवी फुटेज से छपरा में गिरफ्तार अपराधियों से मिलान कराया गया तो उसमें एक युवक नीरज उर्फ राजा की पहचान हो पायी जो सारण जिले के गोरखा थाना क्षेत्र के मोती राजपुर का रहने वाला है. वह बेगूसराय के तिवारी आपराधिक गिरोह के लिए काम करता है. जिसका पूरे बिहार में नेटवर्क है.
छह जून को यूनियन बैंक से ठेकेदार निरंजन शर्मा के कर्मचारी ने 10 लाख रुपये की निकासी की और रुपये को एक बैग में रख कर वाहन से बेलन बाजार स्थित निरंजन शर्मा के घर के सामने पहुंचे. जब कर्मी बैग लेकर गाड़ी से उतरा तभी एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक उसके पास गाड़ी धीमी की और कर्मी से बैग छिन कर फरार हो गया. इस घटना में अपराधी बैंक से ही संवेदक के कर्मी की रेकी कर रहा था.
मुंगेर पुलिस ने छपरा में की पड़ताल
मुंगेर पुलिस के दो अधिकारी जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं कासिम बाजार थाना के अवर निरीक्षक हलीम रविवार को छपरा पहुंच कर मामले की पड़ताल की. ये पुलिस अधिकारी छपरा जेल जाकर आरोपी नीरज कुमार उर्फ राजा से भी मिले और मुंगेर के सीसी टीवी फुटेज से नीरज की पहचान की. यूं तो प्रारंभिक पूछताछ में नीरज ने मुंगेर की घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. लेकिन मुंगेर के यूनियन बैंक के सीसी कैमरे में घटना के दिन नीरज का तसवीर कैद है.
पूरे बिहार में है अपराधी का नेटवर्क
बेगूसराय के तिवारी गिरोह का पूरे बिहार में नेटवर्क है. जिसमें शामिल अपराधी बैंक से रुपये लेकर जाते हुए लोगों से छिनतई की घटना को अंजाम देता है. साथ ही मोटर साइकिल व छिनतई के मामले में भी इस गिरोह की पहचान है. छपरा में गिरफ्तार अपराधियों ने जो खुलासा किया है उसमें बताया गया है कि मुख्य रूप से इसमें सात मास्टर माइंड हैं. जिसमें बेगूसराय जिले के फुलवरिया तथा वैशाली जिले के दिघी के अपराधी शामिल हैं. जिसमें एक पिता-पुत्र भी है. मुंगेर की घटना को अंजाम देने वाला नीरज उर्फ राजा भी उसी मास्टर माइंड में शामिल है और उसने स्थानीय अपराधियों की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement