जमालपुर : जमालपुर के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी से बड़ी आशिकपुर के बीच बन रहे रेलवे का वाइ-लेग का निर्माण कार्य अब आगामी 15 जुलाई तक पूरा होगा. इसके पूरा होने के बाद ही मुंगेर रेल पुल होकर पूर्व रेलवे के साहेबगंज लूप लाइन के लिए पूर्व मध्य रेलवे के ट्रेनों का
Advertisement
15 जुलाई तक जमालपुर वाइ-लेग का होगा निर्माण
जमालपुर : जमालपुर के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी से बड़ी आशिकपुर के बीच बन रहे रेलवे का वाइ-लेग का निर्माण कार्य अब आगामी 15 जुलाई तक पूरा होगा. इसके पूरा होने के बाद ही मुंगेर रेल पुल होकर पूर्व रेलवे के साहेबगंज लूप लाइन के लिए पूर्व मध्य रेलवे के ट्रेनों का 15 जुलाई तक… परिचालन […]
15 जुलाई तक…
परिचालन बगैर जमालपुर पहुंचे ही हो पायेगा. इससे पहले इस वाइ-लेग का निर्माण कार्य पूरा करने का डेट लाइन 30 जून तय किया गया था. पूर्व रेलवे के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर(सीओएम) एसएस गहलौत ने शनिवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि वाइ-लेग का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद सर्वप्रथम उस पर मालगाड़ी का परिचालन रेलवे करा सकता है. क्योंकि पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए सीआरएस की प्रक्रिया पूरी की जानी है. बाद में उन्होंने रेलवे स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों एवं लोको रनिंग रूम के हिस्सों का निरीक्षण किया तथा संबद्ध सक्षम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. उनके साथ मालदह रेल डिवीजन के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर राजीव रंजन, वहीं के टीआइ मो ओबैद, एसएस केजीपी सिंह, टीआइ द्वय राजदीप यादवेंदु व दिलीप कुमारसीएलआइ डीके पांडेय तथा सीवाइएम दुखना उरांव मुख्य रूप से शामिल थे.
पूर्व रेलवे के सीओएम ने किया जमालपुर का निरीक्षण
30 तक पूरा करना था काम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement