मुंगेर : बिहार बोर्ड की इंटर टॉपर्स घोटला ने एक ओर जहां राज्य की शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया. वहीं अब अध्यनरत छात्र-छात्राएं भी बोर्ड की इस शिक्षा पद्धति से नाखुश हैं. अब ये बच्चे भी सरकार से शिक्षा पद्धति में सुधार की मांग करने लगे हैं. इंटर में अध्यनरत छात्र आदर्श कुमार, अप्रितम कुमार, प्रिंस, सौरभ, रवि, सूरज, हेमंत, राजन ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि टॉपर्स घोटाला ने शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है.
घोटाला में हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं. टॉपर्स के लिए पैसे की लेनदेन तो कभी टॉपर्स की कॉपी में हेराफेरी की बात सामने आ रही है. शिक्षा पद्धति में ऐसी गड़बड़ी होना चिंता का विषय है. छात्रों ने कहा कि हम अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है. साथ ही हम शर्म भी महसूस कर रहे हैं कि हम बिहार बोर्ड के उत्तीर्ण छात्र हैं. सरकार ने जो कार्रवाई की है वह बेहतर है. लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग के साथ हमें भी अपने आप को जागरूक करने की जरूरत है.