Advertisement
कालाजार के मरीजों का सामान्य वार्ड में किया जा रहा इलाज
मुंगेर : सदर अस्पताल में शुक्रवार को कालाजार से पीड़ित चार मरीजों को इलाज के लिए भरती किया गया़ चारों मरीज बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार गांव के हैं. मरीजों को विशेष वार्ड में भरती न कर उन्हें सामान्य वार्ड में ही भरती कर दिया गया है़ जिसके कारण उन्हें सामान्य मरीजों कि तरह ही सुविधा […]
मुंगेर : सदर अस्पताल में शुक्रवार को कालाजार से पीड़ित चार मरीजों को इलाज के लिए भरती किया गया़ चारों मरीज बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार गांव के हैं. मरीजों को विशेष वार्ड में भरती न कर उन्हें सामान्य वार्ड में ही भरती कर दिया गया है़ जिसके कारण उन्हें सामान्य मरीजों कि तरह ही सुविधा दी जा रही है़ जबकि कालाजार के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है़
विदित हो कि गुरुवार को हरिणमार निवासी 60 वर्षीय महेश्वर सिंह, देबो सिंह के 10 वर्षीय पुत्र बिरबल कुमार, श्रीकांत दास के 11 वर्षीय पुत्र नकुल कुमार तथा देवन सिंह की 13 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी को कालाजार पॉजेटिव पाये जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर से इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था़ सदर अस्पताल पहुंचने के उपरांत चिकित्सक ने मरीजों को ब्लड सैंपल जांच के लिए देने को कहा तथा उसके बाद सबों को वापस घर लौट जाने को कहा़ मरीजों के परिजन इस बात से हैरत होने लगे कि बिना इलाज किये ही मरीजों को वापस घर लौटने को कहा जा रहा है़ शुक्रवार को जब सभी मरीज पुन: अस्पताल पहुंचे तो उन्हें भरती नहीं किया जा रहा था़
काफी जद्दोजहद के बाद महेश्वर सिंह को पुरुष मेडिकल वार्ड तथा तीनों बच्चे को शिशु वार्ड में भरती किया गया़ इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इन मरीजों को पूर्व में भी कालाजार की बीमारी हो चुकी है़ ऐसे मरीजों का जांच करने पर फिर से कालाजार पॉजेटिव रिपोर्ट ही आता है़ किंतु सभी बीमार हैं, इसलिए सबों का इलाज किया जा रहा है़ इन मरीजों को विशेष वार्ड में रखने की कोई जरूरत नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement