24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज पर पूर्ण हुआ तीन निश्चय का सर्वे

सर्वे में आंगनबाड़ी, विकास मित्र व निगम के कर्मियों को लगाया गया था और हर घर जाकर सर्वे कार्य करना था, किंतु सैकड़ों की संख्या में घरों का स्थलीय सर्वे नहीं किया गया है और कागजों पर ही सर्वे कार्य पूर्ण हो गया. मुंगेर : मुंगेर शहरी क्षेत्र में हर घर नल का जल, शौचालय […]

सर्वे में आंगनबाड़ी, विकास मित्र व निगम के कर्मियों को लगाया गया था और हर घर जाकर सर्वे कार्य करना था, किंतु सैकड़ों की संख्या में घरों का स्थलीय सर्वे नहीं किया गया है और कागजों पर ही सर्वे कार्य पूर्ण हो गया.

मुंगेर : मुंगेर शहरी क्षेत्र में हर घर नल का जल, शौचालय व पक्की नाली-सड़क निर्माण को मूर्त रूप देने के लिए मुख्यमंत्री के तीन निश्चय का सर्वे मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में कागज पर ही पूर्ण हो गया.
निगम क्षेत्र में हाउस होल्ड में 32,253 एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में 3,469 लोगों का सर्वे किया गया तथा इसकी रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया है. इस सर्वे में आंगनबाड़ी, विकास मित्र एवं निगम के कर्मियों को लगाया गया था और हर घर जाकर सर्वे कार्य करना था. किंतु सैकड़ों की संख्या में घरों का स्थलीय सर्वे नहीं किया गया है
और कागजों पर ही सर्वे कार्य पूर्ण हो गया.
एक ही जगह बैठ कर कर लिया कार्य पूर्ण : सर्वे कार्य का आलम यह है कि इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र एवं निगमकिर्मयों के कुल 145 कर्मियों को लगाया गया. ताकि हर घर जाकर सर्वे का कार्य समुचित ढंग से क्रियान्वित हो सके. लेकिन बहुत सारे वार्डों में हर घर जाकर नहीं बल्कि एक जगह ही बैठ कर सर्वे के कार्य को पूर्ण कर लिया गया.
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि उन लोगों को जो हाउस टू हाउस सर्वे फॉर्म उपलब्ध कराया गया. उसमें कई तकनीकी जानकारी का कॉलम है. कॉलम संख्या 18 में घर में पाइप लाइन का पानी नहीं रहने की स्थिति में घर से वर्तमान पाइप लाइन की दूरी मीटर में अंकित करने को कहा गया है.
अंदाज से भर दिया
इसके साथ ही पाइप लाइन की स्थिति तथा मुहल्ले में टूटी हई नाली की लंबाई मीटर में अंकित करने को कहा गया है जो हमलोगों ने अंदाज से ही भर दिया. इतना ही नहीं घर का नजरी नक्शा बनाने तथा वार्ड मैप पर रोड व वाटर पाइप लाइन मार्क करने का भी कॉलम दिया गया. जबकि आंगनबाड़ी सेविका व विकास मित्र को इसकी तकनीकी जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें