मुफस्सिल थाना के सीताकुंड डीह गांव में की गयी छापेमारी
Advertisement
सात जिंदा डेटोनेटर बरामद, दो धराये
मुफस्सिल थाना के सीताकुंड डीह गांव में की गयी छापेमारी मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह सीताकुंड डीह गांव के बैसा पहाड़ के पास एक घर में छापेमारी कर दो लोगों को सात जिंदा डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया. पकड़ाये दोनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. मुफिस्सल थाना पुलिस को […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह सीताकुंड डीह गांव के बैसा पहाड़ के पास एक घर में छापेमारी कर दो लोगों को सात जिंदा डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया. पकड़ाये दोनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. मुफिस्सल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बैसा पहाड़ के पास गोरख यादव के घर में बड़े पैमाने पर डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक सामान जमा किया गया है. मुफस्सिल इंस्पेक्टर पंकज कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियरंजन व एएसआइ उमाशंकर सिंह दल-बल के साथ सीताकुंड डीह गांव पहुंचे. पुलिस ने गोरख यादव
सात जिंदा डेटोनेटर…
के घर को चारों तरफ से घेर लिया. जब पुलिस ने घर की तालाशी ली तो 7 जिंदा डेटोनेटर, 8 डिफ्यूज डेटोनेटर व एक बंडल तार पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने घटनास्थल से गृहस्वामी गोरख यादव व मिर्जापुर बरदह निवासी मो नफीस को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों से जब डेटोनेटर रखने के संबंध में पूछताछ की गयी तो वे लोग कुछ जबाव नहीं दे पाये. पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग पहाड़ तोड़ने के लिए विस्फोटक जमा किये हुए था अथवा इन विस्फोटकों की कहीं डिलिवरी करनी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement