मुंगेर : चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 13 कर्मचारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है और 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
Advertisement
13 शिक्षकों के वेतन पर रोक चुनाव में बरती थी लापरवाही
मुंगेर : चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 13 कर्मचारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है और 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. 8 मई को […]
8 मई को असरगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया था. जिसमें से पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी बनाये गये 13 लोगों ने असरगंज प्रखंड में योगदान नहीं किया तथा कुछ योगदान करने के उपरांत अनुपस्थित रहे. जिनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है. सभी13 कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उनके वेतन निकासी पर रोक लगा दिया.
इन पर हुई कार्रवाई
जिन सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गयी है. उसमें कन्या मध्य विद्यालय मकससपुर के सहायक शिक्षक चंद्रशेखर सिंह, मध्य विद्यालय मुंगरौड़ा नंबर -. जमालपुर के सहायक शिक्षक सुनील कुमार, मोडिफायड लेप्रोसी कंट्रोल यूनिट सदर अस्पताल के अचिकित्सक सहायक निरंजन कुमार सिन्हा, मध्य विद्यालय बरियारपुर के सहायक शिक्षक शंकर कुमार, कन्या मध्य विद्यालय हवेली खड़गपुर के सहायक शिक्षक अजय कुमार, कन्या मध्य विद्यालय हवेली खड़गपुर के सहायक शिक्षक संजय कुमार पासवान, कन्या मध्य विद्यालय तारापुर के सहायक शिक्षक कुमार सुनील सिंह, कन्या मध्य विद्यालय हवेली खड़गपुर के सहायक शिक्षक जन्मजय कुमार शामिल है.
जो चुनाव कार्य में पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये थे. जबिक जिला कल्याण कार्यालय के लिपिक जर्नादन पासवान, कृत्यानंद विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कुमरसार के लिपिक शिवेंद्र प्रसाद सिंह को प्रथम मतदान पदाधिकारी, हवेली खड़गपुर के प्रखंड शिक्षक विश्वजीत कुमार अमर एवं अजित कुमार, जिला परिषद के कार्यालय परिचारी बनारसी मालाकार एवं द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी बनाये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement