तैयारी. कच्ची कांवरिया पथ में 19 सहायक थाना व 10 जगहों पर बनेगी पुलिस चौकी
Advertisement
श्रावणी मेले में होगी चाक-चौबंद व्यवस्था
तैयारी. कच्ची कांवरिया पथ में 19 सहायक थाना व 10 जगहों पर बनेगी पुलिस चौकी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की व्यवस्था को चाक-चौबंध बनाने व कांवरिया तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर जिला पदाधिकारी ने बैठक में कई निर्णय लिये. कांवरिया पथ पर बालू बिछाये जाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी […]
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की व्यवस्था को चाक-चौबंध बनाने व कांवरिया तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर जिला पदाधिकारी ने बैठक में कई निर्णय लिये. कांवरिया पथ पर बालू बिछाये जाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है़ इस बार कांवरिया मार्ग में 6 अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे़
मुंगेर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की व्यवस्था को चाक-चौबंध बनाने एवं कांवरिया तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें सड़क, स्वाथ्य, सुरक्षा व पेयजल की समुचित व्यवस्था का निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती मुख्य रुप से मौजूद थे़ कांवरिया पथ का 26 किलोमीटर मुंगेर जिले में है़
पथ पर बालू बिछाये जाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है़ जल्द ही बालू बिछाने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा़ साथ ही रामपुर नहर मोड़ से मणिया, नवगांय से कुम्हरसार, चांदपुरा से गोविंदपुर तथा वंशीपुर से चकधोबई तक के सम्पर्क पथ की भी मरम्मति अविलंब किया जायेगा़ पथ में बिजली के लिए कार्य जोर- शोर से चल रहा है़
इस बार कांवरिया मार्ग में 6 अतिरिक्त ट्रांसफर्मर लगाये जायेंगे़ बैठक में एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा, डीडीसी रामेश्वर पांडेय, सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, एनइपी के निदेशक मो़ अमजद अली, डीइओ केके शर्मा, विद्युत कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे़
मुंगेर जिले में 26 किलोमीटर है कांवरिया पथ
बनाये जायेंगे 19 अस्थायी पुलिस पोस्ट
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि जिले में पड़ने वाला कांवरिया पथ 4 थाना क्षेत्रों में है़ इसके अतिरिक्त कच्ची पथ में 19 सहायक थाना व 10 जगहों पर पुलिस चौकी भी बनाये जायेंगे़
ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उन्हें सहायता उपलब्ध कराया जा सकेगा़ वहीं जिले के सड़क मार्ग में 8 स्थानों पर शिविर लगाये जायेंगे़ जहां 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेंगे़ मेले के दौरान पैदल गस्ती व अश्वारोही दस्ता को भी सुरक्षा में लगाया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement