महामहिम कोिवंद ने बिहार योग विद्यालय में घंटों बिताया समय मुंगेर : राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद ने कहा कि योग जन-जन की जरूरत है. वे सोमवार को बिहार योग विद्यालय में घंटों बाल योग मित्र मंडल व युवा योग मित्र मंडल के बीच रहे तथा योग पीठ के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के साथ […]
महामहिम कोिवंद ने बिहार योग विद्यालय में घंटों बिताया समय
मुंगेर : राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद ने कहा कि योग जन-जन की जरूरत है. वे सोमवार को बिहार योग विद्यालय में घंटों बाल योग मित्र मंडल व युवा योग मित्र मंडल के बीच रहे तथा योग पीठ के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के साथ योग के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की. बिहार योग विद्यालय की स्थापना व मुंगेर में लगातार हो रहे विश्व योग सम्मेलन के
योग जन-जन…
संदर्भ में स्वामी निरंजनानंद ने उन्हें विस्तार से बताया. उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंडिका स्थान में मां के नेत्र की पूजा की. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद भी थी.
बाल योग के बच्चों से मिल हुए अभिभूत : अपने तीन-दिवसीय प्रवास के दौरान राज्यपाल सोमवार सुबह बिहार योग पीठ पहुंचे. वहां स्वामी शिवध्यानम ने उनका स्वागत किया. महामहिम बाल योग मित्र मंडल के बच्चों से मिल कर अभिभूत हो गये. बच्चों ने उनसे प्रतिवर्ष 14 फरवरी को होने वाले बाल योग दिवस पर आने का निवेदन भी किया. उन्होंने योग पीठ के विभिन्न खंडों का परिभ्रमण किया तथा अखंड ज्योति मंदिर में आयोजित सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए.
युवा योग मित्र मंडल के युवाओं ने योग के विभिन्न आयामों का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसकी महामहिम ने तारीफ की. राज्यपाल मुंगेर के प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंडिका स्थान भी गये और वहां देवी के नेत्र की पूजा-अर्चना की. चंडिका स्थान के पंडित नंदन बाबा ने वैदिक मंत्रों के बीच महामहिम के पूजन कार्य को संपन्न कराया. इस मौके पर उन्हें मंदिर प्रबंधन की ओर से मां की चुनरी व मां चंडी की तसवीर भेंट की गयी. राज्यपाल के स्वागत के लिए मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी व उपमेयर बेबी चंकी भी वहां मौजूद थीं.