मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर अवैध विदेशी शराब बरामदगी के मामले में आरोपी किशोर यादव ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उस पर आरोप था कि पुलिस छापेमारी के दौरान उसके घर से उत्तर भुसकार से पांच कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया था. इस मामले में मुंगेर के उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह के द्वारा मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
विदित हो कि विगत 4 मई को मुफस्सिल थाना पुलिस ने महुली गांव में छापामार कर लगभग 26 हजार विदेशी शराब की बोतलें बरामद की थी. कुछ शराब की बोतलें जहां कुआ से बरामद किया गया था. वहीं कई घरों से कार्टून के कार्टून अवैध शराब बरामद हुए थे. इस घटना में दर्ज प्राथमिकी में कुल पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें किशोर यादव भी शामिल है. विदित हो कि किशोर यादव एवं उसकी पत्नी रिंकी देवी के नाम से पूर्व में देशी-विदेशी शराब की अनुज्ञप्ति थे.
किशोर यादव का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा एक षड़यंत्र के तहत उसे फंसाया गया है. जिस बैच के शराब बरामदगी की बात कही गयी है उस बैच का शराब सिर्फ उसी के नाम नहीं बल्कि दर्जन भर शराब दुकानदारों को जारी हुआ था. फिर यह आरोप कि उसी के दुकान के नाम आवंटित शराब की बरामदगी पूरी तरह गलत व निराधार है.